जनता घर बैठे चिकित्सकीय परामर्श हेतु टेलीमेडिसीन के नम्बरों पर करें सम्पर्क

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार के निर्देश के क्रम में जिला पुरूष चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय एवं निजी चिकित्सालय में टेलीमेडिसिन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। टेलीमेडिसिन के माध्यम से मरीज घर बैठे चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकते है। टेलीमेडिसिन की सुविधा हेतु प्रातः 8 बजे से अपरान्ह 2 बजे के बीच कोई भी मरीज डाक्टरों से उनके मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकता है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु जारी लाकडाउन की व्यवस्था के तहत टेलीमेडिसिन की व्यवस्था शुरू की गयी है जिसमें भिन्न-भिन्न बीमारियों हेतु सम्बन्धित विशेषज्ञ चिकित्सकों से घर बैठे परामर्श प्राप्त किया जा सकता है। जिला पुरूष चिकित्सालय का टेलीमेडिसिन फोन नम्बर 8858600886  तथा जिला महिला चिकित्सालय के सी0यू0जी नम्बर 8005192724 एवं मेडिकल हेल्पलाइन 18001801545 सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा आमजनमानस निम्न नम्बरों पर टेलीमेडिसिन हेतु चिकित्सकों एवं उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है।
जिला पुरूष चिकित्सालय प्रतापगढ़
डा0 पी0पी0 पाण्डेय अस्थिरोग 6306149610
डा0 मनोज खत्री फिजीशियन 9415350619
डा0 राजेश प्रसाद चौबे फिजीशियन 9415352238
डा0 अनिल कुमार गुप्ता बाल रोग 7398459179
डा0 उमराव सिंह सर्जन 9756810746
डा0 इम्तियाज अहमद सर्जन 9651620306
डा0 आर0सी0 त्रिपाठी सर्जन 9919715275
डा0 राजेश कुमार सर्जन 9696990664
डा0 ए0सी0 त्रिपाठी सर्जन 9415350856
डा0 योगेश दूबे एम0बी0बी0एस0 8810173978
डा0 अनिरूद्ध सिंह ई0एन0टी0 8303940325
डा0 एम0पी0 शर्मा मानसिक रोग 9415986484
डा0 मोहम्मद हाशिम नेत्र रोग 9415308559
डा0 विवेक त्रिपाठी नेत्र रोग 7906408798
डा0 रश्मि मेहरोत्रा नेत्र रोग 6388997835
डा0 अंजली सिंह डेण्टल सर्जन 9454695602
जिला महिला चिकित्सालय प्रतापगढ़
डा0 रीना प्रसाद डी0जी0ओ0 9415615415
डा0 नीलिमा सोनकर डी0जी0ओ0 7755046669
डा0 वर्तिका सिंह डी0जी0ओ0 9005363582
डा0 सुमित कुमार पाण्डेय डी0जी0ओ0 9450958015
डा0 पारूल सक्सेना चिकित्साधिकारी 9956893057
डा0 हर्षिता सिंह चिकित्साधिकारी 7752910041
डा0 करातुल एन चिकित्साधिकारी 7408617775
निजी चिकित्सालय प्रतापगढ़
डा0 मनीष सिंह चिकित्साधिकारी 9838232323
डा0 अतुल श्रीवास्तव चिकित्साधिकारी 9415229360
डा0 एस0एस0 गुप्ता सर्जन 9415350954
डा0 नुजहत अंसारी चिकित्साधिकारी 9839250544
डा0 मीनांक्षी पाण्डेय चिकित्साधिकारी 9450585015
डा0 अख्तर हुसैन चिकित्साधिकारी 9450838277
डा0 अजीत शेखर चिकित्साधिकारी 9621896915


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image