जिलाधिकारी आज औचक रुप से एडीएम आपूर्ति कार्यालय पहुंच कर दिये गये निर्देशों के अनुपालनो की करी समीक्षा

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने लाकडाउन के  सम्पूर्ण बन्दी काल में होम डिलीवरी की सुविधा को मजबूत बनाने के लिए दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु एडीएम नागरिक आपूर्ति एवं जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया।


 उन्होंने होम डिलीवरी करने वाली दुकानों के आर्डर लेने वाले मोबाइल नंबरों को वेरिफाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि आज ही सभी नम्बरों की जांच करके अपडेट करायें और जन सामान्य के लिए उपलब्ध कराया जाय क्यों कि प्रत्येक दशा में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई लोगों तक हर हाल में पहुंचना चाहिए।


सभी रिटेलर दुकानदारों को मांग के अनुसार ही आपूर्ति किये जाने हेतु निर्देशित किया जाता है कोई दुकानदार यदि सामानों की आपूर्ति करने में हीलाहवाली करता है या ग्राहकों पर किसी तरह से सामान खरीदने के लिए दबाव बनाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।