प्रतापगढ़। लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन न हो पाने के कारण हॉट जोन में स्थित जिला अस्पताल में ओ0पी0डी0 सेवा स्थगित कर दी गयी है। अस्पताल में फ्लू एवं फीवर के मरीजों को ही डाक्टर द्वारा देखा जा रहा है अन्य मरीजों के ईलाज हेतु जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार के निर्देश पर अस्पताल में चिकित्सक टेली मेडिसिन द्वारा मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध करा रहे है जो प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक संचालित है। जिला चिकित्सालय के टेली मेडिसिन मोबाइल नम्बर 8858600886 पर चिकित्सकों द्वारा 244 फोन काल रिसीव करते हुये तथा जिला महिला चिकित्सालय के टेली मेडिसिन सुविधा नम्बर 8005192724 पर 14 फोल काल के माध्यम से लाभार्थियों को स्वास्थ्य परामर्श की सुविधा प्रदान की जा चुकी है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी की पहल पर प्राइवेट चिकित्सकों/आई0एम0ए0 के निजी चिकित्सक भी मरीजों को टेलीमेडिसिन द्वारा चिकित्सकीय परामर्श दे सकेगें। प्राइवेट चिकित्सकों में डा0 मनीष सिंह 9838232323, डा0 अतुल श्रीवास्तव 9415229360, डा0 एस0एस0 गुप्ता 9415350954, डा0 एल0के0 मिश्रा 9919619987, डा0 आलोक त्रिपाठी 9839065778, डा0 घनश्याम अग्रवाल 9415337789, डा0 ए0के0 उपाध्याय 9415354126, डा0 अंजलि सिन्हा 9415646329 एवं डा0 एल0आर0 गुप्ता 9415288663 के नम्बरों पर सम्पर्क कर चिकित्सकीय सुविधा प्राप्त की जा सकती है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया है कि टेली मेडिसिन की सुविधा का व्यापक प्रचार प्रसार करायें ताकि जनपद में लोग इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सके।
जिलाधिकारी की पहल पर जनपद में टेली मेडिसिन की हुई शुरूआत