प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं आमजनमानस की सभी सुविधायें सुनिश्चित करने हेतु गठित टीम-11 के साथ बैठक की गयी। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सी0पी0 शर्मा ने बताया कि अब तक 523 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये है जिनमें से 483 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है तथा 40 की रिपोर्ट अप्राप्त है। हॉट-स्पाट जोन के रूप में चिन्हित कुण्डा के बरई ग्राम के सम्बन्ध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि डोर-टू-डोर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सर्वे में प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की जानकारी दर्ज की जा रही है तथा पूरे गांव को सेनेटाइज कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गयी गाइड लाइन एवं प्रोटोकाल का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। शहर की साफ-सफाई के सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा बताया गया कि शहरों में साफ-सफाई की जा रही है और सेनेटाइज किया जा रहा है। बैठक में जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया गया कि जिले के बाहर से जो लोग आ रहे है उन्हें चिन्हित कर सेल्टर होम में अलग-अलग कमरों में रखा जाये जिनमें सोशल डिस्टेसिंग का खास ध्यान रखा जाये। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में 54 भूसा गोदाम बनाये जा चुके है जिसमें भूसे रखने की व्यवस्था की गयी है। शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतों के निस्तारण के बाद फीडबैक प्राप्त किया जाये यदि वह असंतुष्ट है तो पुनः उसकी जांच उच्चाधिकारियों से करायी जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने टीम-11 के अधिकारियों के साथ की बैठक