कोरोना के खिलाफ जंग में उतरीं देश की प्रथम महिला, संकट की घड़ी में दिया साथ

मास्क सिलकर दिया संदेश की वैश्विकर और राष्ट्रीय चुनौती का सामान मिलकर किया जा सकता है सामना


नई दिल्ली ।      कोरोना संक्रमण के इस दौर में खुद को और दूसरों को महामारी से बचाने की हर खास-ओ-आम कोशिश कर रहा है। सरकारें भी दिन-रात जुटी हैं। सब लोग अपने-अपने तरीके से इस जंग में शामिल हो रहे हैं। संकट की इस घड़ी में एक यह संदेश देने की कोशिश भी है कि हम सब मिलकर ही इस चुनौती से मुकाबला कर सकते हैं और हम साथ हैं। इसी क्रम में देश की पहली महिला नागरिक सविता कोविंद ने भी अंशदान किया है। प्रेसिडेंट एस्टेट की शक्ति हाट में उन्होंने मास्क सिलकर यही संदेश देने की कोशिश की है कि वैश्विकर और राष्ट्रीय चुनौती का सामान मिलकर ही किया जा सकता है। गौरतलब है कि दिल्ली शहरी आश्रय विकास बोर्ड की ओर से चलने वाले आश्रय गृहों में शक्ति हाट से भी मास्क की आपूर्ति की जाती है।