कोरोना मुक्त हुआ  जनपद कौशाम्बी

कौशाम्बी। जिला प्रशाशन की रातों दिन की मेहनत लाई रंग डीएम मनीष कुमार वर्मा एवं एसपी अभिनदंन के तत्परता एवं अथक प्रयास से कौशाम्बी जिला कोरोना से हुआ मुक्त, 


साथ ही साथ जिले के सभी पुलिस कर्मी स्वस्थ्य कर्मी व मीडिया कर्मी एवं जनता का भी कोरोना मुक्त में रहा योगदान, डीएम एवं एसपी की इस परिश्रम से कौशाम्बी की जनता ने जताया आभार, 


कौशाम्बी के आमजनमानस ने  इस राहत भारी  खबर से ली राहत की सांस, डीएम एसपी ने भी इस संकट से निपटने में योगदान निभाने वाले हर पुलिस कर्मी मीडिया कर्मी एवं जनता को किया आभार। साथ ही सभी आमजन से सोशल डिस्टेन्स व अनावश्यक घरों से न निकलने एवं सतर्कता बरतने की दिए निर्देश।