कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं आमजनमानस की सभी सुविधायें सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी ने गठित समिति के साथ की बैठक दिये आवश्यक निर्देश,

@कन्ट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये-जिलाधिकारी,

@ राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत पाये जाने पर प्रकरण की जांच कर करें कार्यवाही-जिलाधिकारी।


प्रतापगढ़।  जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार की अध्यक्षता में आज कैम्प कार्यालय के सभागार में कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव एवं आमजनमानस की सभी सुविधायें सुनिश्चित करने हेतु गठित समिति के साथ बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से पीपीई किट, मास्क एवं सेनेटाइजर की उपलब्धता के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तो बताया गया कि सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पीपीई किट, मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण ड्यिूटी में लगाये गये डाक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को कर दिया गया है और कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु 39 लोगों को मेडिकल क्वारंटाइन और 585 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन किये गये है उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के सम्बन्ध में नियमित रूप से जानकारी ली जाये। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी से खाद्यान्न वितरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तो बताया गया कि 77 प्रतिशत उपभोक्ताओं को निःशुल्क चावल का वितरण कर दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि खाद्यान्न वितरण के समय सोशल डिस्टेसिंग का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाये और राशन के वितरण हेतु कोटे की दुकानों को प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक नियमित रूप से खोला जाये एवं राशन का वितरण किया जाये। राशन वितरण के सम्बन्ध में यदि कहीं पर किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत प्राप्त होती है तो सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी शिकायत को संज्ञान में लेकर प्रकरण की जांच करते हुये तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगें। 
बैठक में जिलाधिकारी ने कन्ट्रोल रूम पर आने वाली शिकायत के सम्बन्ध में जानकारी ली तो मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव ने बताया कि 2232 शिकायतें प्राप्त हुई थी जिसमें से 2198 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है शेष शिकायतों का निस्तारण किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मुख्य राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित किया जाये तथा शिकायकर्ता का फीडबैक भी लिया जाये और रजिस्टर में अंकित भी किया जाये। इसी प्रकार श्रम प्रर्वतन अधिकारी से जानकारी ली गयी कि अब तक कितने श्रमिकों के खाते में धनराशि हस्तान्तरित की गयी है तो बताया गया कि 7485 पंजीकृत श्रमिकों के खाते में 1000 रूपये की दर से धनराशि हस्तान्तरित की गयी है शेष 1320 श्रमिक जो बचे है उसमें कुछ मृतक हो गये है और कुछ श्रमिकों के खाता नम्बर उपलब्ध नही है। जिलाधिकारी ने कहा कि पंजीकरण के समय श्रमिकों के जमा प्रपत्रों में से उनका पता चिन्हित करते हुये श्रमिकों से सम्पर्क कर खाता नम्बर प्राप्त कर धनराशि उनके खातें में प्रेषित की जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।