करारी , कौशाम्बी। मंझनपुर तहसील के दरियापुर मंझियावां गांव छोड़कर अपने रोज़ी रोटी के लिए मुम्बई मलोनी में रह रहे हैदर रिज़्वी ने वहा रोटी बैंक चलाकर ज़रूरत मंदों तक भोजन पहुचा रहे है कौशाम्बी के लाल के प्रयास से वहा प्रति दिन 300 से ज़्यादा लोग भोजन रोटी बैंक से प्राप्त कर रहे हैं।
आप को बतादें की प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दूरी बनाकर भोजन वितरित करने का निर्देश दिया है आज एक समाज सेवी ने इलेक्ट्रॉल देकर रोटी बैंक के कर्मियों को कहा कि इसके प्रयोग से लोगो के बदन में रोटी बाटते समय कमज़ोरी महसूस नही होगी इस लिए इसका प्रयोग जरूर करे।