लखनऊ समेत प्रदेश भर के बस अड्डों पर खानपान और पार्किंग ठेकेदारों के लिए राहत की खबर है

परिवहन निगम प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान लाइसेंस फीस माफ करने का निर्णय लिया है।


लखनऊ।  इससे कैसरबाग, चारबाग, आलमबाग बस अड्डा समेत प्रदेश के बस अड्डों पर कैंटीन व पार्किंग चलाने वालों को 22 मार्च से तीन मई तक लाइसेंस फीस नहीं जमा करना पडेगा। परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक राजीव चौहान की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बस अड्डे पर संचालित कैंटीन, स्टाल व वाहन पार्किंग के ठेकों के लाइसेंस फीस में छूट देने का निर्णय निगम प्रबंधक की ओर से लिया गया है। 


जिसमें मार्च माह में दस दिन और अप्रैल माह की फीस नहीं देने होगी लॉकडाउन की अवधि बढ़ने की दशा में उक्त छूट लागू होगी। इस संबंध में क्षेत्रों के अधिकारी लाइसेंस फीस में छूट देने की कार्रवाई करते हुए परिवहन निगम मुख्यालय को अवगम कराएंगे कैंटीन ठेकेदार बताते है कि प्रदेश भर के हजारों लाइसेंस धारकों ने एमडी के इस निर्णय का स्वागत किया है।