लॉक डाउन के दौरान जनसामान्य की  आवश्यकताओ को दृष्टिगत रखते हुए विद्युत उपकरणों की खरीद एवं मरम्मत कार्य हेतु शहर के विभिन्न क्षेत्रों के कुल 65 दुकाने चिन्हित

वाराणसी 22 अप्रैल, 2020। कार्य हेतु शहर के विभिन्न क्षेत्रों के कुल 65 दुकाने चिन्हित।


यह दुकान प्रतिदिवस प्रातः 10 बजे तक ही खुलेगी, इस दौरान दुकानों का हाफ शटर डॉउन रहेगा।


दुकान खोलने की अवधि में दुकानदारों द्वारा टेलीफोन नंबर पर प्राप्त सूचनानुसार नोट कर अपने स्टाफ अथवा इलेक्ट्रीशियन को घरों पर भेजकर विद्युत उपकरण की होम डिलीवरी अथवा मरम्मत कार्य कराएंगे-जिलाधिकारी।


लघरों पर आपूर्ति कार्य किसी भी अवधि में किया जा सकेगा।


इन दुकानों द्वारा पूरी तरह होम डिलीवरी के आधार पर लोगों की आवश्यकता अनुसार विद्युत उपकरण एवं विद्युत मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।


इन दुकानों पर जनसामान्य नहीं जा सकेंगे


जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण एवं उससे बचाव के लिए हुए लॉक डाउन के दौरान जनसामान्य की आवश्यकताओ को दृष्टिगत रखते हुए वाराणसी नगर में विद्युत उपकरणों की खरीद एवं मरम्मत कार्य हेतु विभिन्न क्षेत्रों के कुल 65 दुकानों को चिन्हित किया गया है। जो होम डिलीवरी के रूप में विद्युत उपकरणों के साथ-साथ घरों पर इलेक्ट्रीशियन भेज कर विद्युत उपकरण के साथ ही विद्युत मरम्मत का कार्य भी कराएंगे। जनसामान्य इनके दूरमाष पर संपर्क कर विद्युत उपकरणों की खरीद एवं मरम्मत के कार्य हेतु सुविधाओं का लाभ अपने निवास स्थान के पास स्थित दुकानदार से दूरभाष पर संपर्क कर, ले सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि विद्युत उपकरणों की यह चिन्हित दुकाने प्रातः 10 बजे तक ही खुली रहेगी। इस दौरान जनसामान्य अपनी आवश्यकता के अनुसार दुकानदारों से उनके टेलीफोन अथवा मोबाइल नंबर पर संपर्क कर अपनी आवश्यकता बताएंगे तथा की दुकानदार होम डिलीवरी के रूप में अपने कर्मचारी अथवा इलेक्ट्रिशियन के माध्यम से सामानों की उपलब्धता लोगों के घरों पर सुनिश्चित कराएंगे। लोगो को इन विद्युत उपकरणों की दुकानों पर जाने की अनुमति ही नहीं हैं। दुकानदार अपनी दुकान पर जनसामान्य को सामान भी नहीं उपलब्ध कराएंगे।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि चिन्हित किए गए विद्युत उपकरणों की दुकानों में औरंगाबाद क्षेत्र के लिए चन्द्रा इलेक्ट्रिकल मोबाइल नंबर 7651889953, बासफाटक के लिये इलाइट इंजीनियरिग-9450546067, विश्वनाथ एंड कम्पनी-9935343892, एल0एन0कपूर एंड कम्पनी,0542-2401716/ 9455113151, *बड़ादेव*-श्री रानी सती इलेक्ट्रिक-8604599805, मेट्रो इलेक्ट्रिक- 9415203095, मित्तलको-7388110163,
चौक-मलहोत्रा इलेक्ट्रिक-9450015884, गुरूबाग-अग्रवाल इलेक्ट्रिक इम्पोरियम- 9335285070, हरीसरी-राजधानी इलेक्ट्रिक-9889408276, चेतगंज-मेसर्स सी0आई0इण्डिया-8795681625, कमच्छा-विश्वनाथ इलेक्ट्रिक-9889708375, राजेश इलेक्ट्रिक कम्पनी-9839707550, भेलूपुर-शिव इलेक्ट्रिक-9919805080, अग्रवाल रेडियों एजेन्सी-9839041926, विनायकम- 9336606767/9336911058 कोदई चौकी- न्यू बिजली महल-9389811555, नेहा इलेक्ट्रिकल-8299615452, सुपरसेल्स- 9415371306, संदीप इलेक्ट्रिकल- 9792348024, अम्बे इण्टर प्राइजेज- 9415987759, सीता इलेक्ट्रिकल- 9984636265, लहरतारा-विश्वनाथ एसोसिएट-9389777888,  लहुराबीर-सिनप्लास्ट इण्टर प्राइजेज-9935323330, अमर इलेक्ट्रिक- 9415225740, फेयर डिल इलेक्ट्रिक वेयर-9415222104, लक्सा रोड-न्यू राज रेडियों एडं इलेक्ट्रिक-9935034656, महमूरगंज- रस्तोगी इलेक्ट्रिक एंड इलेट्रानिक-8329654362, मलदहिया-सविता लेल्स-9415201526, अग्रवाल इलेक्ट्रिक-9838107348, जयश्री इलेक्ट्रिक स्टोर-8318415554, मिन्ट हाऊस- रोहित इलेक्ट्रिक-9415225846, नई  सड़क- इन्दिरा इलेक्ट्रिकल-9369282452, नरियॉ-सिंह इलेक्ट्रिक हाऊस-9414343265, पंचक्रोसी रोड-बनारस इलेक्ट्रिक-9305861633, पाण्डेयपुर- मॉ वैष्णों इलेक्ट्रिकल वर्क्स-9336902910, सॉई गुरू इन्ड्रस्ट्रीड-8960899991, राजादरवाजा- बजरंग इलेक्ट्रिक स्टोर-9956288066, रथयात्रा रोड-मोदी इलेक्ट्रिकल-9336913346, शिवपुर-किशोर इण्टर प्राइजेज-9450376625, सिंगरा-दी सुबोध इण्टर प्राइजेज-9335639955, सुन्दरपुर-अरिहन्त इलेक्ट्रिक कम्पनी- 9454353100, वरूणा ब्रिज-बी0के0 इलेक्ट्रिक-9838697086 तथा विशेश्वरगंज क्षेत्र के अग्रवाल इलेक्ट्रिक कम्पनी मोबाइल नंबर 9839056670 प्रमुख हैं।


Popular posts
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नारदा घोटाला मामले में आरोपी टीएमसी नेताओं को नजरबंद करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले में दखल देने से इनकार कर दिया
Image
अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा द्वारा दिल्ली में केंद्रीय मंत्री श्रीपाद यशो नायक के दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय जाप किया गया
Image
मौसी के घर रह रहे बालक की बुधवार को मौसा ने हत्या कर गांव के ही कब्रिस्तान में शव दफनाया
Image
फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी व उनकी मां पर करोड़ों की ठगी का आरोप
Image
नाबालिग बेटी बोली जब से लॉकडाउन हुआ है तब से पिता रोजाना जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता है
Image