( हिंदू मुस्लिम भाई चारे की मिशाल पेश की )
लखनऊ। इंदिरा नगर के पानी गांव निवासी शमसुद्दीन 28 वर्ष जो कबाब पराठे की दुकान चलाते थे विगत 5 माह पूर्व इनकी दुर्घटना मे एक पैर की हड्डी टूट गई थी, जिनको गम्भीर हालत मे समाजसेवी दीपक महाजन और वर्षा वर्मा ने केजीएमयू के प्रसिद्ध चिकित्सक बृजेश मिश्रा के सहयोग से भर्ती कराया जिसके बाद इनकी सर्जरी हुई और पैर मे रोड डाली गई जिसका पुरा खर्चा एक दिव्य कोशिश संस्था के अध्यक्ष दीपक महाजन और चेयर पर्सन वर्षा वर्मा द्वारा किया गया सफल ऑपरेशन के बाद इनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गई ll
शमसुद्दीन के पैर मे लगे इंस्ट्रूमेंट की वजह से अभी लॉक डाउन के दौरान इनके पैर मे काफी दर्द होने लगा था जिनको प्रसिद्ध समाजसेवी मुर्तजा अली के सहयोग से उनके निजी वाहन से सिविल अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टर अनुभव शुक्ला ( प्लास्टिक सर्जन ) के विशेष सहयोग से शमसुद्दीन के पैर मे लगे इंस्ट्रूमेंट को निकाला गया तब जाकर उनको आराम मिला - लॉक डाउन के दौरान एक दिव्य कोशिश संस्था की तरफ से इनके परिवार को खाद्य सामाग्री के साथ - साथ दवाइयां भी उपलब्ध करायी गई थी
आग्रह = किसी भी वास्तविक सेवा के लिए संपर्क कर सकते है
" एक दिव्य कोशिश "
चेयर पर्सन - वर्षा वर्मा
मोबाईल नंबर - 8318193805
अध्यक्ष - दीपक महाजन
मोबाईल नंबर - 9450111567
लॉक डाउन के दौरान मुस्लिम परिवार के लिए मसीहा बने दीपक और वर्षा