लॉकडाउन के दौरान गरीब असहाय जरूरतमंदों को बाटा गया खाद्य सामग्री

मोबाइल में आरोग्य सेतु एप  डाउनलोड करने का किया अपील


रोहनिया। लॉकडाउन के दौरान रोज कमाने खाने वाले गरीब लोगों के सामने खाने पीने के लिए विकट समस्या को देखते हुए मोहनसराय स्थित चौराहे पर डॉ राम मनोहर लोहिया स्मारक सेवा समिति के निदेशक व सामाजिक कार्यकर्ता शिव कुमार गुप्ता ने अपने आवास पर बुधवार को सामाजिक  दूरियां को ध्यान में रखते हुए  एक दूसरे से 3 फीट की दूरी बनाकर गांव के गरीब मजदूर तथा असहाय जरूरतमंदों को खाने पीने के लिए राशन सामग्री तथा सब्जी का वितरण किया। जिसे पाकर इस संकट की घड़ी में लोगों के चेहरा पर खुशियां झलक उठी। जिसके दौरान आए हुए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने हेतु जागरूक करते हुए लाक डाउन के नियमों का पालन करने का अपील किया तथा अपने अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने का भी अपील किया ।
 इस दौरान पिंटू गुप्ता, शंकर गुप्ता, सुनील कुमार यादव सोनू, जयप्रकाश गुप्ता, अनिल गुप्ता, संदीप गुप्ता, मुन्ना गुप्ता ,राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, शीला देवी, मुन्नी देवी, श्वेता गुप्ता ,ललिता गुप्ता, इत्यादि  लोग उपस्थित रहे।