अझुवा, कौशाम्बी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा केन के पश्चिम छोर पर स्थित मुंडेर बिहीन एक सूखे कुएं में मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति गिर गया है जिसकी उम्र लगभग 55 वर्ष रही होगी जिसे फायर ब्रिगेड कर्मी अझुवा पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकलवाकर अस्पताल भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगत पाल पुत्र स्व गयादीन ताजमल्लाहन थाना कड़ा धाम निवासी विक्षिप्त है ।ग्रामीणों ने बताया आज सुबह कुछ लड़के महुआ बिन रहे थे जोर जोर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी जिस पर लड़कों ने देखा कि कुएं में एक आदमी चिल्लाते हुए रो रहा है जिस पर गांव में सूचना मिलने पर तमाम ग्रामीण विमलेश चौधरी और प्रधान रामआसरे चौधरी मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गयी
लेकिन हाइवे से 2 किमी दूर रास्ता सही न होने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी हाइवे कनवार बॉर्डर तक ही पहुंच सकी ।जिस पर फायर ब्रिगेड कर्मी पैदल ही कुंआ तक पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से उक्त व्यक्ति को बाहर निकाला ।लोगों की माने तो विक्षिप्त व्यक्ति 26 तारीख को जब भयानक आंधी पानी गिरा था तभी शाम को कुएं में गिरा होगा
अझुवा पुलिस चौकी इंचार्ज ने तज्मल्लाहन प्रधान और उसके परिजनों को सूचना देते हुए घायल व्यक्ति को अपनी गाड़ी से हाइवे तक लाकर एम्बुलेंस से इस्माइल पुर अस्पताल भेजवाया।जहाँ उसका इलाज चल रहा है।