पश्चिम बंगाल : ममता सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना मरीजों का निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज होगा

राज्य सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों से कहा है कि कोरोना के मरीजों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी


पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों को कोरोना वायरस के मरीजों का मुफ्त इलाज करने के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों से कहा है कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज करें और इसका पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. बंगाल सरकार ने अस्पतालों को ये भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने यहां ये नोटिस भी चस्पा करें कि कोविड-19 के मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा.


गुरूवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लॉकडाउन पर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चार मई से लॉकडाउन हटाने पर काम शुरू करना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को इसे तीन चरणों में हटाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र को यह सलाह भी दी है कि लॉकडाउन खोले जाने के बाद भी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के साथ-साथ लंबी दूरी की ट्रेंनें भी बंद रखी जाएं.



पश्चिम बंगाल में अभी तक कोरोना वायरस के कुल 456 मामले सामने आए हैं. इसमें से 362 एक्टिव मामले हैं. राज्य में अब तक 79 लोग ठीक हुए हैं, जबकि 15 लोगों की जान चली गई है।