प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के सरपंचों से बातचीत की, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल को किया लॉन्च

कोरोना ने काम का तरीका बदला, हमें आत्मनिर्भर बनना होगा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के सरपंचों से बातचीत की, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल को किया लॉन्च, योजनाओं की निगरानी की जा सकेगी


नई दिल्ली ।     पंचायती दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के सरपंचों से बात कर रहे हैं। केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम में ग्राम पंचायतों ने अहम भूमिका निभाई है। प्रधानमंत्री एकीकृत ई-ग्राम स्वराज पोर्टल भी लॉन्च करेंगे जिसके जरिए ग्राम पंचायतों के विकास की योजनाएं तैयार की जा सकेंगी। पूरे देश को आत्मनिर्भर बनान होगा। अब ये बहुत आवश्यक हो गया है। एक दौर वो भी था जब देश की सौ से भी कम पंचायतें ब्रॉडबैंड से जुड़ी थीं। अब सवा लाख से ज्यादा पंचायतों तक ब्रॉडबैंड पहुंच चुका है। इतना ही नहीं, गांवों में कॉमन सर्विस सेंटरों की संख्या भी तीन लाख को पार कर रही है। इस महामारी ने हमें एक नई शिक्षा दी है। कोरोना संकट ने अपना सबसे बड़ा संदेश, सबक दिया है हमें सिखाया है और एक प्रकार से हमें उस रास्ते पर चलने के लिए हमारा दिशा-निर्देश किया है। कोरोना संकट से अपने अनुभवों से हमने पाया है कि अब हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा। बिना आत्मनिर्भर बने ऐसे संकटों को झेल पाना मुश्किल हो जाएगा। राज्य, जिला, ग्राम अपने स्तर पर आत्मनिर्भर बनें। कोरोना ने हम सभी के काम करने के तरीके को बदल दिया है। पहले हमें किसी आयोजन के लिए रूबरू होते थे लेकिन आज वही आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करना पड़ रहा है। मैं सम्मान और अवॉर्ड पाने वाले सरपंचों को बधाई देता हूं। इस महामारी ने हमारे लिए अलग-अलग तरह की मुसीबत तो खड़ी की है। प्रधानमंत्री ने ई-ग्राम स्वराज पोर्टल को लॉन्च कर दिया है। जिसके जरिए योजनाओं की निगरानी की जा सकेगी। प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सरपंचों के साथ चर्चा में मौजूद हैं।