भरवारी, कौशांबी। कोखराज थाना क्षेत्र के रोही गांव में काली माता के धार्मिक स्थल के बगल में खाली पड़ी जमीन की मिट्टी खोदने के विवाद में दबंगो के हमले में आधा दर्जन लोग लहूलुहान हुए थे इस हमले के आरोपियों में दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में भेज दिया है घटना सोमवार की है
जानकारी के मुताबिक रोही गांव की महिलाओं को गांव के दूसरे समुदाय के लोगों ने देव स्थान से मिट्टी खोदने से रोक दिया था और घटनास्थल पर हमलावरों ने पूरे कुनबे को दौड़ा दौड़ा कर लाठियां से पीटा था जिससे हमले में आधा दर्जन लोग घायल हुए थे सूचना पाते ही पुलिस अधिकारी भारी फोर्स के साथ रोही गांव पहुंचे थे और घटना के कारण की विस्तार से जानकारी कर स्थानीय पुलिस चौकी को घायलों का इलाज और आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे
भरवारी चौकी पुलिस ने रोही गांव में सोमवार को हुए हमले के आरोपियों में मोहम्मद कैश पुत्र मोहम्मद कय्यूम और रिजवान अहमद पुत्र अल्ला बक्स निवासी रोही को गिरफ्तार कर लिया है।