सम्पूर्ण लॉक डाउन के दूसरे दिन गठित 14 स्वास्थ्य टीमो का थर्मल स्क्रीनिंग अभियान जारी वही आशऔ ने टीम का फूल माला पहना कर किया स्वागत।

कछौना, हरदोई। नगर पंचायत कछौना पतसेनी में 3 दिन के लिए सम्पूर्ण लॉक डाउन का आज दूसरा दिन है । दूसरे दिन स्वास्थ विभाग की टीम का लक्ष्य 1448 घरों की थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा जांच करने का लक्ष्य है। जिसके लिए 14 टीम गठित की गई है। डीएम व सीएमओ किसलय वाजपेयी के निर्देश पर चल रही कछौना कस्बे में थर्मल स्क्रीनिंग की गठित  14 टीमो ने दूसरे दिन भी अपना अभियान जारी रखते हुए घर घर जाकर माइक्रो प्लान के द्वारा लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग कर रही है। मंगलवार को गठित टीम जिसमे डॉक्टर , स्टाफ नर्स, एएनएम , एमपीडब्ल्यू , आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने घर घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग कर लोगो के लक्षण व स्वास्थ्य की विधिवत जांच की। सभी को आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने की सलाह दी और सभी को बताया की कोरोना वायरस (कोविड 19) जैसी घातक बीमारी से बचने के लिए बार बार साबुन से हाथ धोये , साफ सफाई का विशेष ध्यान रखे , सोशल डिस्टेंस का पालन करे। 
नगर कछौना में 12 वार्डो में 18000 लोगो की जांच होनी है । सम्पूर्ण लॉक डाउन के पहले दिन (बुधवार) को 1323 घरों के 8107 लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग हुई थी। कंटेंटमेंट प्रोग्राम के तहत कस्बे के अलग अलग मोहल्लों में स्वास्थ्य विभाग की 14 टीमो ने कड़कड़ाती धूप में प्लान अनुसार चिन्हित किये गए मोहल्लों में घर घर जाकर लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा जांच की जिसके चलते नगर कछौना के वार्ड नंबर 9 के मोहल्ला इमलीपुर में  कोरोना वारियर्स चिकित्सक डॉक्टरों की टीम , आंगनवाड़ी कार्यकत्री का फूल मालाओं व तालिया बजा कर जोरदार स्वागत व अभिनंदन किया गया। खबर लिखे जाने तक 1490 परिवारों के 7709 लोगो की थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा जांच हुई।