सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आजम परिवार को जेल से रिहा करने का किया आग्रह 

लखनऊ।  सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आजम परिवार को जेल से रिहा करने का किया आग्रह 


आजम खान, पत्नी और बेटे को रमजान के दिनों में रिहाई का किया आग्रह। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने यूपी सरकार से किया आग्रह कहा कि आजम खान प्रदेश के प्रतिष्ठित राजनेता है।


कई बार मंत्री और विधायक रह चुके हैं, राज्यसभा सदस्य भी रहे। आजम खान वर्तमान में रामपुर लोकसभा से सांसद भी हैं। आजम खान की पत्नी और बेटा भी विधायक हैं, दोनों बीमार है। आजम पर सरकारी इशारे पर तमाम फर्जी मुकदमे दर्ज किए गये है आजम खान को जेल में प्रताड़ित किया जा रहा। सत्ता पक्ष उनकी छवि बिगाड़ने पर तुला हुआ है।