सौरई बुजुर्ग गांव में एएनएम आशा बहुओं एवं संगिनी द्वारा गांव वालों को किया जा रहा है जागरूक


कड़ा, कौशाम्बी। जनपद में ए०एन०एम एवं आशा बहुओं संगनियो द्वारा घर-घर भ्रमण करके कोरोना वायरस से बचाव के तरीके सोशल डिस्टेंसिंग एवं हाथ धोने के तरीके बताए जा रहे हैं व मास्क लगाने हेतु लोगो को प्रेरित किया जा रहा है


कोरोना वायरस से बचाव के लिए थाना कड़ा धाम अंतर्गत ग्राम सौरई बुजुर्ग और उसके आसपास के गांव में एएनएम आशा बहुओं एवं संगिनी द्वारा गांव वालों को कोरोना के लक्षण और बचाव के लिए एहतियाती उपायों की जानकारी दी गयी है 


साथ ही गांवों में लोगो को जागरूक करने के लिए प्रेरित भी किया गया सोमवार को कड़ा ब्लाक के सौरई बुजुर्ग में आशा बहु संगिनी एवं एएनएम ने गांव के लोगो को बताया कि पिछले 14 दिनों में यदि कोई देश यात्रा करके लौटा है तो,ऐसे व्यक्ति के संपर्क में न आएं और तुरन्त नजदीकी स्वास्थ  केन्द्र में ऐसे शख्स की जांच व उपचार कराएं !


आशाओं की टीम ने कहा कि गांवों में यदि किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस से पीड़ित होने के लक्षण मिले तो वह झोलाछाप डॉक्टरों की बजाय सीधे सीएचसी में संपर्क करे य टोल फ्री नम्बर पर फोन करके इसकी जानकारी दे ! वही गांव के रामू शर्मा सोनू सोनकर आदि लोगो ने,आशाओं की टीम के इस जागरूकता अभियान को लेकर सहयोग भी किया है!