उत्तर प्रदेश उद्योग  व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा असहाय लोगो को किया गया राशन वितरण

मनौरी, कौशाम्बी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कौशाम्बी के वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष शम्भू लाल केशरवानी के कुशल निर्देशन में मनौरी शाखा नगर अध्यक्ष नरेश कुमार केशरवानी , नगर महामंत्री हेम चंद्र केशरवानी, नरोत्तम दास केशरवानी(प्रदेश मंत्री) ,मोहन लाल केशरवानी ,मनोज कुमार केशरवानी(पटेल जी),रतन केशरवानी द्वारा मनौरी बाजार के गरीब असहाय लोगो को राशन  का वितरण किया गया 


माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लगाए लॉक डाउन के चलते लोगो को भोजन की किल्लत को देखते हुए ये कदम उठाया गया और राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया 


राशन पैकेट में आटा ,चावल, दाल सब्जी ,मसाला नामक ,लाई, साबुन ,तेल आदि गृहस्थी के जरूरी सामान से भरकर एक-एक बोरी समान सैकड़ो लोगो को वितरित किया गया


राशन व गृहस्थी के जरूरी सामान पाकर परेशान सुदा लोग बहुत खुश हुए और व्यापार मंडल के देव तुल्य लोगो को दुवाएँ देते रहे


वितरण कार्यक्रम में मुख्यरूप से मौजूद रहे राधे श्याम केशरवानी, उमेश कुमार उर्फ दीपू केशरवानी(अध्यक्ष मनौरी आपदा समिति), मदन कुमार केशरवानी (पत्रकार) ,पंकज केशरवानी उर्फ पिंटू (घड़ी साबुन वाले), सुरेंद्र कुमार केशरवानी उर्फ रिंकू, सिंटू केशरवानी, सौरभ केशरवानी (आढ़त वाले),सुशील कुमार केशरवानी मंत्रीजी, अयोध्या प्रसाद केशरवानी ,रजत कुमार केशरवानी,  उमेश चंद्र केशरवानी(किराना वाले)आदि लोग मौजूद रहे।