वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मारुती 800 से 12 पेटी देशी शराब बरामद की

वाराणसी। वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक मारुती 800 से 12 पेटी देशी शराब बरामद की है।


पुलिस को देख भाग रही मारुति का पीछा करने पर बरामद की गई देशी शराब।


पकड़े गए तस्करों ने भाजपा नेता  की संलिप्तता बतायी है।


ए एस पी अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि यदि  भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के नेता की संलिप्तता पायी जाती है तो कार्यवाही की जाएगी।



पकड़े गये तीनों तस्करों में एक भाजपा नेता का सगा भाई है।