भारत में पिछले 24 घंटे में 5242 नए मामले सामने आए, 157 लोगों की मौत


दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 299 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 10000 के पार
मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बाहर प्रवासी श्रमिकों की कतार लगी
बिहार में छह नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1326 हुई, डीटीसी ने रेलवे स्टेशन के लिए बस शटल सेवा शुरू की


नई दिल्ली ।      देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 5242 नए मामले सामने आए हैं और 157 लोगों की मौत हुई है। यह अब तक एक दिन में संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 96,169 हो गई है, जिनमें 56,316 सक्रिय हैं, 36,824 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 3,029 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज राजस्थान में 140, गोवा में नौ और बिहार में छह नए मामले दर्ज किए गए है। नोएडा में दिल्ली नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे (डीएनडी) पर भारी जाम लग गया है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 299 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई है। दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 10054 हो गई है। जिसमें से 4485 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 160 लोगों की मौत हो चुकी है। मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बाहर प्रवासी श्रमिकों की कतार लगी हुई है। ये सभी बिहार के कटिहार, समस्तीपुर और किशनगंज के लिए श्रमिक विशेष ट्रेनों में सवार होने के लिए इंतजार कर रहे हैं। बिहार में कोरोना पॉजिटिव के छह नए मामले आज दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1326 हो गई है। कोरोना लॉकडाउन के बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले रेल यात्रियों के लिए दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने बस शटल सेवा शुरू की है। उन्हें शिवाजी स्टेडियम और अंबेडकर स्टेडियम में उतार दिया जाता है, जहां से उन्हें परिवहन की दूसरी सुविधा दी जाती है। लॉकडाउन 4.0 आज से पूरे देश में लागू हो गया है। इस बीच पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में फुटवियर, बैग, हेलमेट, इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें फिर से खुलीं। बैग के एक दुकानदार ने बताया कि इतने दिनों से हम बहुत परेशानी में थे, किसी तरह लेन-देन करके काम चलाया। दुकान खुलने से हमें बहुत राहत मिली है। मैं बहुत खुश हूं। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आज सुबह नौ बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 140 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 5342 और मृतकों की संख्या 133 हो गई है। वहीं 2,666 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मुंबई-गोवा ट्रेन में रविवार को यात्रा करने वाले दो और यात्री गोवा में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही इस ट्रेन में यात्रा करने वाले कुल नौ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सात लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी पहले आई थी। ट्रू नेट मशीन से परीक्षण के दौरान ये सभी पॉजिटिव पाए गए हैं। अब गोवा में कुल संक्रमितों की संख्या 31 हो गई है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image