सरकारी के बाद अब निजी ठेकोंं की बारी
इन शराब की दुकानों पर बीयर और वाइन की बिक्री की जाएगी, गर्मी के दिनों में इस दुकान की बिक्री भी बढ़ जाती है क्योंकि ठंडी बीयर इन शराब की दुकानों पर मिलती है
नई दिल्ली । दिल्ली में जल्द ही शराब की दुकान ज्यादा संख्या में खुलेगी। सरकार, सरकारी दुकान के साथ ही निजी शराब की दुकान खोलने पर भी विचार कर रही है।शराब की बिक्री और सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियों को ध्यान में रख दिल्ली सरकार 400 के करीब और शराब की दुकान खोलने की अनुमति दे सकती है। ये केंद्र निजी होंगे जहा व्हिस्की का कोई ब्रांड नहीं मिलेगा। इन शराब की दुकानों पर बीयर और वाइन की बिक्री की जाएगी। गर्मी के दिनों में इस दुकान की बिक्री भी बढ़ जाती है क्योंकि ठंडी बीयर इन शराब की दुकानों पर मिलती है।