जिलाधिकारी निरन्तर भ्रमणशील रहकर लुधियाना एवं सूरत से आने वाले प्रवासी श्रमिकों की व्यवस्थाओं का लेते रहे जायजा

जिलाधिकारी ने श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आने वाले 2570 प्रवासी श्रमिको को सोशल डिस्टेसिंग का ध्यान रखते हुये बसों से उनके जनपदों के लिये किया रवाना। 
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपलब्ध कराये जा रहे लंच पैकेट एवं पेयजल के सम्बन्ध में प्रवासी श्रमिकों से ली जानकारी।

प्रतापगढ़।  जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने आज श्रमिक स्पेशल ट्रेन लुधियाना (पंजाब) से आने वाले 1246 प्रवासी श्रमिक एवं सूरत (गुजरात) से आने वाले 1324 प्रवासी श्रमिकों को उनके जनपद तक पहुॅचाने की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं के दृष्टिगत सुबह से ही निरन्तर भ्रमणशील रहकर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते रहे। प्रतापगढ़ जंक्शन पर लुधियाना से आने वाली ट्रेन पूर्वान्ह 8.40 बजे तथा सूरत से आने वाली ट्रेन पूर्वान्ह 10.40 पर पहुॅची। लुधियाना से आने वाली ट्रेन में 1174 प्रवासी श्रमिक जनपद प्रतापगढ़ के ही थे जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उनके तहसीलवार बसों में बैठाकर उन्हें होम क्वारेन्टाइन के लिये उनके घर भेजवाया गया। प्रतापगढ़ जनपद के प्रवासी श्रमिकों को खाद्यान्न किट भी उपलब्ध करायी गयी। सूरत से आने वाली ट्रेन में 1324 प्रवासी श्रमिक थे जिनमें 106 श्रमिक जनपद प्रतापगढ़ के थे जिन्हें खाद्यान्न किट उपलब्ध करायी गयी एवं 28 अन्य जनपदों से सम्बन्धित थे जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर, लंच पैकेट वितरित किया गया तदोपरान्त उन्हें उनके गृह जनपद सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुये भेजवाया गया। प्रवासी श्रमिकों के आगमन पर जिलाधिकारी ने लगातार स्टेशन परिसर का निरीक्षण करते रहे तथा रेलवे स्टेशन पर तैनात मजिस्ट्रेटों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपलब्ध कराये जा रहे लंच पैकेट एवं पेयजल के सम्बन्ध में प्रवासी श्रमिकों से जानकारी प्राप्त की।
स्टेशन परिसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा एवं समस्त मजिस्ट्रेटों ने अपने-अपने दायित्वों का भलि-भांति निर्वहन किया और सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराते हुये समस्त प्रवासी श्रमिकों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग की गयी, प्रवासी श्रमिकों को लंच पैकेट और पानी पीने की सम्पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी। मजदूरों के प्लेटफार्म से निकलने हेतु 02 निकासी मार्ग बनाये गये थे तथा समस्त बसों को व्यवस्थित तरीके से पार्क कराया गया था एवं उसमें सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन कराते हुये प्रत्येक बस में श्रमिकों को सूची के अनुसार व्यवस्थित ढंग से बैठाया गया। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा से सम्बन्धित व्यवस्थाओं का जायजा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी लेते रहे। प्रतापगढ़ जंक्शन स्टेशन पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 अमित पाल शर्मा, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीराम यादव, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, उपजिलाधिकारी रानीगंज राहुल कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, ए0आर0एम0 रोडवेज एम0आर0 भारती, स्टेशन अधीक्षक ए0के0 दूबे, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी सौपे गये अपने-अपने दायित्वों का भलि भांति निर्वहन करते रहे।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image