कमिश्नर लखनऊ के निर्देशानुसार पश्चिमी क्षेत्र की पुलिस ने ईद त्यौहार, कोरोना वायरस को लेकर किया पैदल गश्त

लखनऊ। कमिश्नर लखनऊ के निर्देशानुसार पश्चिमी क्षेत्र की पुलिस ने ईद त्यौहार, कोरोना वायरस को लेकर किया पैदल गश्त,


डीसीपी वेस्ट सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी व एडीसीपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी के नेतृव में इंस्पेक्टर वजीरगंज दीपक दुबे ने हाता चौकी इंचार्ज पवन मिश्रा, बारूद खाना चौकी इंचार्ज राजेन्द्र सिंह व पुलिस टीम के साथ पश्चिमी क्षेत्र के संवेदनशील एवं हॉटस्पॉट एरिया सहित अन्य क्षेत्रों हैदर मिर्जा रोड, मौलवीगंज, मशक गंज, वजीरगंज सिटी स्टेशन, बॉस मंडी, रिवर बैंक कॉलोनी में आरएएफ टीम के साथ किया पैदल गश्त,


त्योहार ईद उल फ़ित्र, कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए, लॉक डाउन का पालन कराने हेतु किया पैदल गश्त,


सड़क पर अनावश्यक व बिना मास्क के घूम रहे लोगों से लॉक़डाउन का पालन करने, बिना मास्क न रहने के साथ अपने-अपने घरों में रहने की अपील।