महाराष्ट्र में कोरोना से 1 दिन में 97 लोगों ने गंवाई जान


महाराष्ट्र में नहीं थम रहे कोरोना वायरस के मामले


पिछले 24 घंटे में 2091 नए केस आए सामने


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2091 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 97 लोगों की मौत हुई है, जो अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है. राज्य में कोरोना के कुल 54 हजार 758 केस हो गए हैं और 1792 लोगों की मौत हुई है. वहीं मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1002 नए केस सामने आए और 39 लोगों ने दम तोड़ा. मुंबई में कोरोना के कुल 32 हजार 974 मामले हो गए हैं और 1065 लोगों की मौत हुई है.


राज्य में कोरोना के 36 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं. अब 16 हजार 954 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 1168 मरीज ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र में अब तक 3 लाख 90 हजार 170 टेस्ट हुए हैं. इसमें से 54 हजार 758 पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले सोमवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 2436 नए केस सामने आए, जबकि 60 संक्रमितों की मौत हो गई. इसमें से 38 मरीजों की मौत मुंबई में हुई है.


महाराष्ट्र पुलिस में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 90 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक 1889 पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें 207 पुलिस अफसर और 1682 पुलिसकर्मी हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आकर 2 पुलिसकर्मी जान गंवा चुके हैं. अभी महाराष्ट्र पुलिस के 20 कर्मचारी कोरोना से जंग हार चुके हैं, जिसमें एक पुलिस अफसर और 19 पुलिसकर्मी शामिल हैं. अभी तक 838 पुलिसकर्मी कोरोना से जंग जीत चुके हैं और ठीक हो चुके हैं. अभी एक हजार से अधिक एक्टिव केस हैं.


 

देश में कोरोना के कितने केस


देश में कोरोना मरीजों की तादाद दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. अभी देश में कुल मरीजों की संख्या 1.45 लाख के पार है. इसमें से 4 हजार 167 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात है कि अभी 60 हजार से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. अब हर दिन औसतन एक लाख टेस्ट हो रहे हैं. आईसीएमआर की मानें तो जल्द ही ये क्षमता 2 लाख तक पहुंचेगी.


 




 




Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image