रंजीत सिंह
ब्यूरो बाराबांकी
लखनऊ। बाराबंकी बॉर्डर पर तैनात हमारे स्वास्थ्य कर्मी जो दिन रात ड्यूटी पर तैनात है वृहस्पतिवार को पुष्प वर्षा कर मालाए पहनाई सभी लोगो ने ताली बजाकर स्वागत किया गयाI इस अवसर पर बाराबंकी के युवा जिलाध्यक्ष रोहित द्विवेदी भारतीय किसान यूनियन (भानू),दुर्गेश पांडेय,रेहान फरिदी ( प्रबंधक टॉय स्टोरी एजूकेशन),अधिवक्ता रजनीश वर्मा,अनुज ठाकुर,रितेश सिंह, मोहम्मद दिलशाद,सन्जीत तिवारी ।
मोहम्मदपुर चौकी बॉर्डर पर स्थित पुलिस कार्मियो, स्वास्थ टीम का पुष्प वर्षा से किया गया स्वागत