नवनियुक्त नोडल अधिकारी ने पदभार ग्रहण करते ही स्थिति का किया मुआयना

प्रयागराज l उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जनपद प्रयागराज के नवनियुक्त नोडल अधिकारी सैमुअल पाल एन ने शुक्रवार को सोरांव स्थित श्री गुरुदेव गेस्ट हाउस में संचालित कम्युनिटी किचन और सुधा गार्डन में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया तत्पश्चात उन्होंने नवाबगंज स्थित कृष्ण गोपाल गार्डन में संचालित क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया ।


 इस दौरान उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर  में उपस्थित प्रभारी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार क्वॉरेंटाइन किए गए समस्त लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा उनकी जरूरतों का ध्यान रखा जाए । कम्युनिटी किचन का निरीक्षण करते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि किचन में कार्य करने वाले लोगों को मास्क, हैण्ड वॉश व सैनिटाइजेशन का पूरा पालन करते हुए किचन संबंधी कार्यों का संपादन करना है तथा पकाए जा रहे भोजन की गुणवत्ता उत्कृष्ट होनी चाहिए ।