नेशनल मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ का लक्ष्य आधुनिकीकरण शिक्षकों को बकाया वेतन दिलाना एवं सेवा नियमावली बनवाना 

नेशनल मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नफीस पाशा ने बताया कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा देने वाली सरकार ने उत्तर प्रदेश में मदरसा आधुनिकीकरण योजना में कार्यरत उत्तर प्रदेश के लगभग 25000,आधुनिकीकरण शिक्षको को पिछले 46 माह से वेतन नहीं दिया है।जिस कारण शिक्षक भुकमरी की कगार पर पहुंच गये हैं।
नमास के जिला अध्यक्ष रकीम खां ने बताया कि उ०प्र० में लगभग 9000 मदरसों को मदरसा आधुनिकीकरण योजना में आच्छादित किया गया है जिस को लाट् वाइस पास किया जिसका क्रम 1446,2108,849,1891,456,273,672,व 1506 हैं।जिस में लगभग 25000 आधुनिकीकरण शिक्षक बच्चों को हिन्दी,अंग्रेजी,गणित,विज्ञान,सामाजिक विज्ञान व कम्प्यूटर आदि की शिक्षा प्रदान करते हैं। यह आधुनिकीकरण शिक्षकों का दुर्भाग्य कहिए या सरकार की मार कि कभी भी समय पर आज तक वेतन नहीं मिला है जिस कारण आधुनिकीकरण शिक्षक अपने परिवार का पालन पोषण नहीं कर पा रहे हैं।
वहीं मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक  देवेश कुमार  ने बताया कि इस समय लाकडाउन महामारी में आधुनिकीकरण शिक्षकों को  वेतन न मिलने के कारण आधुनिकीकरण शिक्षकों की हालत बद से बदतर हो गई है जिनका कोई पूछा हाल नहीं है हमारा भारत सरकार से निवेदन है कि आधुनिकीकरण शिक्षकों का बकाया मानदेय जल्द से जल्द दिया जाए ताकि भुखमरी जैसी विकराल होती समस्या का समाधान हो सके।
हसीन खां जिला उपाध्यक्ष नेशनल मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ ने बताया कि आधुनिकीकरण शिक्षकों का वेतन ना मिलना उनके मौलिक अधिकारों का हनन है जो अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा हमने सरकार को जगाने के लिए जनपद से लेकर राजधानी तक आंदोलन किए हैं और लगातार करते रहेंगे क्योंकि वेतन भीख नहीं हमारा हक है इसे हम लेकर रहेंगे। आरिफ़ उस्मानी जिला महासचिव नमास  ने बताया कि इस महामारी में आधुनिकीकरण शिक्षकों की हालत बद से बदतर हो गई है इसका मूल कारण 
 वेतन का ना मिलना है आखिरकार भारत का मानव संसाधन विकास मंत्रालय मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का बकाया वेतन क्यों नहीं देना चाहता। अभी तक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को लगभग 46 माह में वेतन के नाम पर मिला सिर्फ आश्वासन उन्होंने बताया कि हमारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय से यह अपील है मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का 46 माह का बकाया वेतन जल्द से जल्द जारी किया जाए ताकि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक भी अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें और समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें।
उमेश कुमार मदरसाआधुनिकीकरण शिक्षक ने कहा कि वेतन ना मिलने से आधुनिकीकरण शिक्षकों की हालत बद से बदतर हो गई है जिसका कोई पूछा हाल नहीं है हमारा भारत सरकार से यह अनुरोध है कि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों का वेतन जल्द से जल्द जारी किया जाए जिससे मैं अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image