पिछले 24 घंटे में 3277 नए मामले सामने आए, 127 लोगों की मौत


ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत आईएनएस जलाश्व आज मालदीव के माले से 698 पहुंचे कोच्चि।
राजस्थान में 33 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 3741 हुई।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश।


नई दिल्ली ।      देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3277 नए मामले सामने आए हैं और 127 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 62,939 हो गई है, जिनमें 41,472 सक्रिय हैं, 19,358 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2109 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं आज ओडिशा में 58, राजस्थान में 33 और बिहार में 18 नए मामले दर्ज किए गए हैं। ऑपरेशन समुद्र सेतु के तहत आईएनएस जलाश्व आज मालदीव के माले से 698 भारतीयों को लेकर कोच्चि हार्बर पहुंचा। भारतीय नौसेना के अनुसार, 698 भारतीय नागरिकों में 19 गर्भवती महिलाएं भी हैं। राजस्थान स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में आज सुबह नौ बजे तक कोरोना पॉजिटिव के 33 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3741 और मृतकों की संख्या 107 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3277 नए मामले सामने आए हैं और 127 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 62,939 हो गई है, जिनमें 41,472 सक्रिय हैं, 19,358 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2109 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार के प्रमुख सचिव-स्वास्थ्य संजय कुमार ने बताया कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 18 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमितों की संख्या 629 हो गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन के बाद विनिर्माण उद्योगों को फिर से शुरू करने के लिए दिशानिर्देश जारी किया है। दिशानिर्देश में कहा गया है कि यूनिट को पुनः आरंभ करते समय, पहले सप्ताह को परीक्षण या परीक्षण अवधि के रूप में रखें। सभी सुरक्षा और प्रोटोकॉल सुनिश्चित करें और उच्च उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने का प्रयास न करें। उज्बेकिस्तान में भारत के राजदूत संतोष झा ने बताया कि कोरोना लॉकडाउन के कारण उज्बेकिस्तान में फंसे भारतीय वंदे भारत मिशन के तहत नई दिल्ली रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। ताशकंद में भारतीय दूतावास के अधिकारियों द्वारा उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। ओडिशा राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि राज्य में कोरोना वायरस के 58 और मामले सामने आए हैं। राज्य में अब कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 352 हो गई है, इसमें 281 सक्रिय मामले, 68 ठीक हो चुके मामले और तीन मौतें शामिल हैं। कोरोना लॉकडाउन के बीच अमेरिका में फंसे भारतीय नागरिक सैन फ्रांसिस्को हवाई अड्डे पर विमान में सवार होने के लिए पहुंच चुके हैं। यह अमेरिका से भारतीयों के लिए पहली प्रत्यावर्तन उड़ान है। विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वंदे भारत मिशन के तहत देश लाया जा रहा है। भारतीयों को लेकर कुछ देर में विमान रवाना होगा। अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंस संधू ने बताया कि पहली उड़ान थोड़ी देर में सैन फ्रांसिस्को से रवाना होगी और फिर हम चार अलग-अलग हब से साते उड़ानें भरने जा रहे हैं। ये सभी एयर इंडिया हब हैं, और ये उड़ानें भारत के विभिन्न शहरों में जा रही हैं।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image