प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए सोनू सूद नेजारी किया टोलफ्री नंबर



कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लागू है और ऐसे में स्टार्स बिल्कुल अलग चेहरा सामने आया है. कुछ ऐसा ही बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद के साथ भी है. सोनू सूद प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं. सोनू सूद ट्विटर पर मजदूरों से संपर्क कर उन्हें घर पहुंचा रहे हैं. अब एक बार फिर सोनू सूद ने ट्वीट किया है जो काफी वायरल हो रहा है.


सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों के लिए कुछ जानकारी साझा की है. सोनू ने लिखा, 'मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों. अगर आप मुंबई में हैं और आप अपने घर जाना चाहते हैं, तो कृप्या इस नंबर पर कॉल करें- 18001213711 या अपना नाम और पता व्हाट्सऐप करें. नंबर है- 9321472118 साथी ही ये भी बताएं कि आप कितने लोग हैं, और अभी कहां पर हैं.'


सोनू सूद ने आगे लिखा, 'मुझे ये भी बताएं कि आप कहां जाना चाहते हैं. मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे, हम जरूर करेंगे. हमारी टीम जल्द ही आपसे संपर्क करेंगी. धन्यवाद.' सोनू सूद के द्वारा किए गए इस ट्वीट में लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं. लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि उन्हें महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री होना चाहिए था.


इससे पहले एक शख्स ने ट्विटर पर बताया था कि वे सोनू सूद की मूर्ति बनवाना चाहते हैं जिस पर सोनू के जवाब से भी लोग काफी प्रभावित दिखे. प्रफुल्ल कुमार नाम के एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा, बिहार का जिला सिवान जहां लोग आपकी मूर्ति बनवाने की तैयारी में हैं. सलाम सर, बहुत बहुत प्यार आपको. सोनू ने भी इसका जवाब देते हुए कहा भाई उस पैसे से किसी गरीब की मदद कर देना,


 



Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image