लखनऊ। समाजवादी पार्टी वरिष्ठ सपा नेता एडवोकेट प्रमोद यादव लखनऊ पश्चिम 171 आवास पर लगातार निरंतर जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं उनका कहना है कि जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक जरूरतमंद लोगों की सेवा करते रहेंगे वहीं पर दूरदराज से आए लोगों को भी वह लगातार निरंतर राशन उपलब्ध करा रहे हैं चाहे किसी माध्यम से हो फोन के जरिए या किसी के अन्य माध्यम से जब सूची आती है तो उनको भी राशन उपलब्ध कराते हैं वहीं पर राशन पाकर जरूरतमंद लोगों बहुत खुशी महसूस होती है राशन सामग्री में दाल चावल आटा शक्कर चाय पत्ती नमक सब्जी मसाला वही सब्जी में कई प्रकार की सब्जियां देते हैं जिससे कि परिवार हफ्ता भर आराम से अपना जीवन यापन कर सके उसी क्रम में आज लगभग डेढ़ सौ लोगों को राशन उपलब्ध कराया वहीं पर क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है कई सामाजिक संगठनों ने भी उनका सम्मान किया.उनके इस महामारी में सहयोग करने के लिए मुख्य रूप से रानी रावत आशीष लालू गुड्डू इम्तियाज समीर, सभी लोग मिलकर सहयोग करते हैं।
सपा नेता प्रमोद यादव निरंतर जरूरत मंदो को बाट रहे राशन