शराब बिक्री के निर्णय पर भाजपा नेताओं ने भी किया विरोध शुरू

कौशाम्बी। कोरोना वायरस की महामारी के बाद पूरे देश में लॉक डाउन और सोशल डिस्टेनसिंग की घोषणा करने के बाद 42 दिनों से देश की जनता घरों में रहकर तमाम दिक्कतों मुसीबतों से जीवन यापन कर रही है लेकिन इस मुसीबत भरी जिंदगी को भी देश के गरीब कमजोर मजदूर और पीड़ित परिवारों के लोग झेल गए लेकिन सरकार उनके दुख दर्द को भूलकर केंद्र सरकार ने राजस्व बढ़ाए जाने की लालच में शराब की बिक्री शुरू करा दी है 


जिसमें शराब ठेकों पर सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां शराबियों द्वारा बेखौफ तरीके से उड़ाई जा रही हैं सरकार के इस निर्णय की चहुओर घोर निंदा हो रही है लोगों की भोजन की व्यवस्था पीछे छूट गई है धर्म कर्म में पूजा पाठ पर सरकार के निर्देश ने रोक लगा रखी है लेकिन सरकार ने मधुशाला खोल दी है यह देश का दुर्भाग्य है सरकार के इस निर्णय पर सत्ता विपक्ष के साथ-साथ आम जनता भी सरकार की कटु शब्दो मे आलोचना कर रही है


 इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता मनौरी बाजार निवासी वयोवृद्ध शम्भूलाल केसरवानी ने सरकार की इस नीति का पुरजोर विरोध किया है और उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार से  अपील करते हुए कहा कि शराब की दुकानों को अविलम्ब बन्द कराने का निर्देश व आदेश देने का काम करें जिससे सरकार के विरुद्ध आमजन मानस के बीच हो रही आलोचना पर विराम लगे उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकारों का इसी में हित होगा।