लखनऊ। कोरोना योद्धाओं के सम्मान एवं उत्साहवर्धन करने के लिये आज भारतीय वायुसेना के वीरोंं ने आसमान से पुष्पवर्षा कर जहाँ देश भर के कोरोना योद्धाओं का सम्मान बढ़ाया वही गृह मंत्री अमित शाह भी इस सेना के कार्य से अभिभूत दिखे। अपनी सेना द्वारा कोरोना योद्धाओं को सैल्यूट पर अमित शाह ने कहा भारत अपने वीर कोरोना योद्धाओं को सलाम करता है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि नरेंद्र मोदी सरकार और पूरा देश आपके साथ खड़ा है। देश को कोरोना से मुक्त कर हमें चुनौतियों को अवसर में बदलना है और एक स्वस्थ, समृद्ध व सशक्त भारत बनाकर विश्व में एक उदाहरण प्रस्तुत करना है। जय हिंद!
वायुसेना के वीरों ने आज पुष्पवर्षा कर कोरोना वीरो को उत्साहवर्धन किया