भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का किया वादा


भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा पूरा करके दिखा देंगे। भाजपा विपक्ष की तरह सिर्फ  कागजी योजनाएं नहीं बनाती बल्कि व्यावहारिक और धरातल पर उतरने वाले काम करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को असंभव लगने वाले कई काम करके दिखाए हैं। उनके नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार हर वर्ग व हर व्यक्ति के कल्याण के लिए काम कर रही है।  


स्वतंत्र देव रविवार को यहां से कानपुर में आयोजित किसान मोर्चा के वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कृषि क्षेत्र में सुधार के प्रति पूर्ण समर्पित है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों में किसानों की बहुत बातें की गईं। कागजों पर योजनाएं भी बनाई गईं, लेकिन ईमानदारी से किसानों को सशक्त करने की कोशिश नहीं हुई। मोदी व योगी सरकार ने किसानों की छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए काम किया है। मोदी सरकार ने यूरिया को नीम कोटेड किया तथा वर्षों से चली आ रही खाद की कालाबाजारी समाप्त की। 25 लाख किसान क्रेडिट कार्ड और जारी किए गए हैं। 
नकवी सोमवार को लखनऊ के सम्मेलन को करेंगे संबोधित


केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सोमवार को लखनऊ में अल्पसंख्यक मोर्चा तथा साध्वी निरंजन ज्योति गौतमबुद्धनगर में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगी। स्वतंत्र देव समेत अन्य नेता, प्रदेश व केंद्र सरकार के मंत्री अलग-अलग जिलों में विभिन्न मोर्चों के 67 सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। रविवार को 63 सम्मेलन हुए।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image