देवेन्द्र फडणवीस बोले राज्य सरकार न केवल पॉलिसी पैरालिसिस की बल्कि एक्शन पैरालिसिस की है शिकार


मुंबई और महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर विपक्ष के नेता देवेन्द्र फडणवीस ने राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि सरकार की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है। सरकार कहती हैं कि कोरोना संक्रमितों का मुफ्त में इलाज हो रहा है। दूसरी तरफ मुंबई में चुनिंदा अस्पतालों को कोरोना के इलाज से छूट दे रखी है।


शनिवार को फडणवीस ने शनिवार को ऑनलाईन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुंबई के निजी अस्पतालों के 80 फीसदी बेड अधिकार में लेने की बात की गई जबकि वास्तव में बेड लिए ही नहीं गए। अच्छे अस्पतालों में बेड उपलब्ध नहीं है। क्योंकि बेड मैनेजमेंट कर रखा गया है। लेकिन पिछले दरवाजे से मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। दो हप्ते पहले स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने घोषणा की थी कि राज्य में कोरोना के सभी मरीजों को महात्मा फुले जन आरोग्य योजना के तहत मुफ्त इलाज मिलेगा। जबकि असल में सरकार ने चुनिंदा अस्पतालों को इस योजना से छूट दे रखी है। इसलिए प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। दूसरी ओर, राज्य की सरकार न केवल पॉलिसी पैरालिसिस की बल्कि एक्शन पैरालिसिस की भी शिकार है। तीन दलों (शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी) की महाविकास आघाड़ी सरकार में समन्वय का घोर अभाव है।
35 हजार की क्षमता, हो रही हैं मात्र 8 हजार की जांच
महाराष्ट्र में प्रतिदिन 35 हजार कोविड-19 की जांच की क्षमता है लेकिन मौजूदा समय में 8 हजार से ज्यादा जांच नहीं हो रही है। वहीं, प्राइवेट लैब में जांच लगभग बंद है। मुंबई में एक मई को 56 प्रतिशत जांच हुई थी जो अब 27 फीसदी हो गई है। ऐसे में सरकार का यह दावा गलत है कि अधिक टेस्ट होने से मरीज ज्यादा बढ़ रहे हैं।


उद्धव के लोकप्रिय मुख्यमंत्री के तमगे पर फडणवीस का तंज
आईएएनएस-सी वोटर के सर्वे में सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों की सूची में उद्धव ठाकरे को पांचवां स्थान मिलने पर देवेंद्र फडणवीस ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि, किस एजेंसी ने सर्वे किया है यह मुझे नहीं मालूम। लेकिन अगर, सोशल मीडिया पर जाकर मुंबई की अवस्था देखेंगे तो किसकी लोकप्रियता कितनी है यह पता चल जाएगा।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image