दुकानदार खुले आम उडा रहे डीएम के आदेश की धज्जिया

अमेठी। अनलॉक -1 में रियायत देने के लिए डीएम की ओर जारी रोस्टर जिला मुख्यालय पर ही फेल हो गया। रविवार को मुख्यालय पर बंदी के बावजूद प्रतिष्ठान खुले रहे तो लोग बिना मास्क सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ खरीददारी करने में जुटे रहे। निगरानी की जिम्मेदारी संभालने वाले जिम्मेदार कागजों में अभियान संचालित कर जिम्मेदारी पूरी करने में जुटे हैं।


जीवन को ढर्रे पर लाने के साथ कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए एक जून से लागू अनलॉक-1 में डीएम अरुण कुमार ने दुकानों व प्रतिष्ठानों के खुलने का दिन व समय निर्धारित किया है। डीएम की ओर से जारी रोस्टर के अनुसार रविवार को आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठानों को बंद रहना था।
बंदी के बावजूद जिला मुख्यालय पर अधिकांश प्रतिष्ठान खुले रहे। इतना ही नहीं प्रतिष्ठान पर मौजूद दुकानदार के साथ ग्राहक भी बिना मास्क लगाए बिक्री व खरीददारी में जुटे रहे। यह स्थिति तब है जब जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।
डीएम के निर्देशों का पालन कराने के साथ लोगों को बचाव के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी संभालने वाले अफसर भी मौन धारण कर सिर्फ कागजों में अभियान संचालित कर कार्रवाई की औपचारिकता पूरी करने में जुटे हैं। एडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि यदि बंदी के बावजूद प्रतिष्ठान खुल रहे हैं तो जांच कराते हुए संबंधित एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image