दुकानदार खुले आम उडा रहे डीएम के आदेश की धज्जिया

अमेठी। अनलॉक -1 में रियायत देने के लिए डीएम की ओर जारी रोस्टर जिला मुख्यालय पर ही फेल हो गया। रविवार को मुख्यालय पर बंदी के बावजूद प्रतिष्ठान खुले रहे तो लोग बिना मास्क सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ खरीददारी करने में जुटे रहे। निगरानी की जिम्मेदारी संभालने वाले जिम्मेदार कागजों में अभियान संचालित कर जिम्मेदारी पूरी करने में जुटे हैं।


जीवन को ढर्रे पर लाने के साथ कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए एक जून से लागू अनलॉक-1 में डीएम अरुण कुमार ने दुकानों व प्रतिष्ठानों के खुलने का दिन व समय निर्धारित किया है। डीएम की ओर से जारी रोस्टर के अनुसार रविवार को आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठानों को बंद रहना था।
बंदी के बावजूद जिला मुख्यालय पर अधिकांश प्रतिष्ठान खुले रहे। इतना ही नहीं प्रतिष्ठान पर मौजूद दुकानदार के साथ ग्राहक भी बिना मास्क लगाए बिक्री व खरीददारी में जुटे रहे। यह स्थिति तब है जब जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है।
डीएम के निर्देशों का पालन कराने के साथ लोगों को बचाव के प्रति जागरूक करने की जिम्मेदारी संभालने वाले अफसर भी मौन धारण कर सिर्फ कागजों में अभियान संचालित कर कार्रवाई की औपचारिकता पूरी करने में जुटे हैं। एडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि यदि बंदी के बावजूद प्रतिष्ठान खुल रहे हैं तो जांच कराते हुए संबंधित एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Popular posts
कोलकाता एयरपोर्ट पर 1884 ग्राम सोने के साथ 2चीनी व्यक्ति गिरफ्तार
Image
कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन के चलते एसीपी चौक ने थाना ठाकुरगंज के बालागंज चौराहे पर किया सघन चेकिंग अभियान
Image
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दा सुलझाने में मदद की पेशकश पर भारत ने दो टूक कहा है कि उसे तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं
Image
राष्ट्रीय विकासवादी जनता पार्टी व भारतीय किसान संगठन एवं राष्ट्रवादी युवा वाहिनी संगठन की हुई एक अहम बैठक
Image
कोरोना लॉकडाउन: 3 महीने तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर भी नहीं कटेगा कनेक्शन