कोरोना का खौफ जिसके चलते हवाई जहाज और ट्रेन को यात्री सिर्फ 30 से 50 प्रतिशत तक ही सीटों पर बुकिंग हो पा रही


कोरोना का खौफ यात्रियों में बना हुआ है, जिसके चलते हवाई जहाज और ट्रेन को यात्री नहीं मिल पा रहे हैं। स्थिति यह है कि सिर्फ  30 से 50 प्रतिशत तक ही सीटों पर बुकिंग हो पा रही है। हालांकि रेलवे व एयरलाइन प्रशासन को उम्मीद है कि जल्दी ही गाड़ी पटरी पर लौट आएगी।


गत 23 मार्च से देश में लॉकडाउन शुरू हुआ, जिसकी वजह से ट्रेनों और विमानों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था। इसी क्रम में गत 25 मई से घरेलू विमानों का संचालन शुरू किया गया जबकि 1 जून से देशभर में 200 ट्रेनों का संचालन भी शुरू हुआ। इसमें लखनऊ से गोमती एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस, लखनऊ मेल जैसी ट्रेनों को चलाया जा रहा है।
पहले दिन गोमती एक्सप्रेस में कुल 587 यात्रियों ने सफर किया। वहीं पुष्पक में 437 और लखनऊ मेल में 830 यात्रियों ने टिकट बुक कराए थे। उसके बाद से इन ट्रेनों में यात्रियों की संख्या घटती ही जा रही है। आम दिनों में पुष्पक एक्सप्रेस की स्थिति ऐसी होती थी कि वेटिंग 300 से 400 तक पहुंच जाती थी।
थर्मल स्क्रीनिंग और रूटीन चेकअप पर पूरा फोकस


प्रतीकात्मक तस्वीर
हालांकि रेलवे प्रशासन की मानें तो यात्रियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ेगी। इसके लिए उनकी सुरक्षा पर जोर दिया जा रहा है। ट्रेनों के सैनिटेशन से लेकर थर्मल स्क्रीनिंग और रूटीन चेकअप पर पूरा फोकस किया जा रहा है। अगले दो से तीन हफ्ते में हालात बेहतर होने के आसार जताए जा रहे हैं। 


विमानों की स्थिति भी इससे अलग नहीं है। अमौसी एयरपोर्ट से रोजाना एक दर्जन से अधिक विमानों का संचालन हो रहा है। यह विमान लखनऊ से दिल्ली, मुंबई, बंगलुरू, कोलकाता, अहमदाबाद और हैदराबाद के बीच चल रहे हैं, लेकिन इन विमानों में यात्रियों की संख्या 50 से 80 के बीच ही रहती है। सिर्फ दिल्ली रूट पर यात्रियों की संख्या अच्छी है या डेढ़ सौ से ऊपर रहती है। 
 
चार फ्लाइटें कैंसिल


एयरपोर्ट से रवाना होने वाली चार विमान शुक्रवार को निरस्त हो गए। जबकि चार विमान लखनऊ नहीं आ सके। लखनऊ से अहमदाबाद जाने वाली गो एयर की दोपहर करीब 2.30 वाली फ्लाइट निरस्त रही। जबकि दिल्ली जाने वाली गो एयर की दोपहर 3.15 और शाम 6.35 बजे वाली फ्लाइटें भी कैंसल थीं।


ऐसे ही इंडिगो एयरलाइन्स का रात 10 बजे मुंबई जाने वाला विमान निरस्त कर दिया गया। वहीं अहमदाबाद से दोपहर 1.20 बजे लखनऊ आने वाली, दिल्ली से दोपहर दो बजे और शाम 6.05 बजे लखनऊ आने वाली गो एयरलाइन की फ्लाइट निरस्त रही। मुंबई से शाम 4.25 बजे लखनऊ आने वाला इंडिगो का विमान भी कैंसल रहा।


रेलवे ने 6 करोड़ रुपये दिए रिफंड
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने लॉकडाउन अवधि के आरक्षित टिकटों की धन वापसी में 1,11,537 यात्रियों को 6,63,76,210 रुपये लौटाए हैं। सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ल ने बताया कि गत 22 मई से आरक्षण कार्यालयों के माध्यम से यात्रियों के आरक्षित टिकटों के धन वापसी की जा रही है। उपरोक्त धनराशि 4 जून तक रिफंड की गई है।