महाराष्ट्र में कोरोना के 14492 नए मामले, अब तक 326 लोगों की मौत


महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 14,492 नए मामले सामने आए जो किसी एक दिन का सर्वोच्च स्तर है और 326 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 12243 लोग ठीक भी हुए। राज्य में कुल मामलों की संख्या 6,43,289 हो गई है। इनमें 4,59,124 लोग ठीक हो चुके हैं और 21,359 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 1,62,491 है। 


आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 9393 नए मामले
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,393 नए मामले सामने आए जिसके बाद गुरुवार को कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर तीन लाख 25 हजार हो गई। महाराष्ट्र के बाद आंध्र प्रदेश अकेला राज्य है जहां पिछले कुछ दिनों से हर रोज संक्रमण के लगभग दस हजार मामले सामने आ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में 95 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या तीन हजार के पार पहुंच गई। बुलेटिन एक अनुसार इस दौरान 8,846 मरीज ठीक हो गए।


अब तक राज्य में कोविड-19 के 2.35 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और 3001 मरीजों की मौत हो गई। आंध्र प्रदेश में अभी 87,177 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।


कर्नाटक में 7385 नए मामले, 102 मौतें
कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7385 नए मामले सामने आए और 102 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 6231 लोग ठीक भी हुए। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,56,975 हो गई है। इनमें 82,149 मामले सक्रिय हैं, जबकि 1,70,381 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, अब तक इस महामारी के कारण राज्य में 4,429 लोगों की मौत हो चुकी है। 


पश्चिम बंगाल में 3197 नए मामले, 53 की मौत
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 3197 नए मामले सामने आए और 53 लोगों की मौत हो गई। वहीं, आज 3126 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,29,119 हो गई है। इनमें 98,789 लोग ठीक हो चुके हैं और अब तक 2634 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 27,696 है। 


मध्यप्रदेश में कोरोना के 1142 नए मामले, 12 की मौत
मध्यप्रदेश में आज कोरोना के 1142 नए मामले दर्ज किए और 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 1065 लोग ठीक हुए। इसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या 49,493 हो गई है, जिनमें 10,782 मामले सक्रिय हैं, 37540 लोग ठीक हो चुके हैं और 1171 लोगों की मौत हो चुकी है। 


केरल में आज कोरोना के 1968 नए मामले
केरल में आज कोरोना के 1968 नए मामले सामने आए, 1217 लोग ठीक हुए हैं और नौ लोगों की मौत हुई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 18,123 है। अब तक 33,828 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोरोना के कारण अब तक 191 लोगों की  मौत हो चुकी है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image