सुशांत राजपूत के चचेरे भाई ने संजय राउत को भेजा नोटिस, 48 घंटे का दिया समय


अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। संजय राउत को सुशांत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू ने कानूनी नोटिस भेजा है। उन्होंने अपने वकील के माध्यम से राउत को लीगल नोटिस भेजा है। 


दरअसल, नीरज सिंह बबलू और सुशांत का परिवार संजय राउत के उस बयान से नाराज है जिसमें उन्होंने सुशांत के पिता के के सिंह को लेकर विवादित बयान दिया था। राउत ने कहा था कि सुशांत के पिता ने दूसरी शादी की थी और इसी वजह से  सुशांत पिता से नाराज रहते थे। 
नीरज बबलू ने पहले ही कहा था कि संजय राऊत आधारहीन बयान दे रहे हैं। इस मामले में अगर राउत खेद नहीं जताते हैं तो उनका परिवार कानूनी लड़ाई लड़ेगा। लेकिन राउत की तरफ से सफाई नहीं आने के बाद नीरज सिंह बबलू की ओर से राउत को कानूनी नोटिस भेजा गया है। इसमें उन्हें 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। नोटिस में कहा गया है कि राउत अपने बयान को लेकर अगर खेद नहीं जताते हैं तो इस मामले में उनके खिलाफ मुकदमा किया जाएगा।
और क्या-क्या कहा था राउत ने 


इसके साथ ही राउत ने कहा था कि विपक्ष को अब भी यह हजम नहीं हो रहा है कि राज्य में शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में है। राउत ने कहा कि ‘आदित्य ठाकरे को सुशांत सिंह राजपूत मामले से क्या लेना-देना। ऐसा लगता है कि विपक्ष को अब भी यह हजम नहीं हो रहा कि राज्य में शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में है।’ उन्होंने कहा कि मामले से आदित्य ठाकरे के तार जोड़ने की साजिश कर रहे लोगों को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी।