बिहार में कुल 243 सीटों पर चुनाव, राज्य में तीन चरणों में होंगे मतदान


चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखों का एलान कर दिया है। तारीखों के एलान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रेस वार्ता शुरू हो गई है। राज्य में तीन चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण की वोटिंग 28 अक्तूबर, दूसरे की वोटिंग तीन नवंबर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को मतदान होंगे। 10 नवंबर को मतगणना होगी। 


बता दें कि बिहार में कुल 243 सीटों पर चुनाव लड़ा जाना है। राज्य में 29 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो जाएगा। कोरोना को ध्यान में रखते हुए पोलिंग बूथ की संख्या और मैनपावर को बढ़ाया गया है। चुनाव के दौरान छह लाख पीपीई किट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके अलावा 46 लाख मास्क, सात लाख हैंड सैनिटाइजर और छह लाख फेस शील्ड का इस्तेमाल किया जाएगा।
प्रेस वार्ता में नीतीश कुमार की मुख्य बातें
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हम भारत के चुनाव आयोग द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि जनता मालिक है और जनता ने 2005 से हमें जो मौका दिया है, उससे साफ है कि जनता को हमलोगों पर भरोसा है और जनता अगर आगे भी मौका देगी तो काम करते रहेंगे। 


मुख्यमंत्री  ने कहा कि जो कुछ भी हमने चुनाव के पहले कहा कि क्या—क्या काम करेंगे। उनको क्रियान्वित किया है। आप देख लीजिए हर क्षेत्र में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि अक्तूबर तक वादे किए गए हर काम को पूरा कर लेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के हर क्षेत्र में विकास हो रहा है।


उन्होंने कहा कि सात निश्चय-1 में से ज्यादातर काम पूरे हुए और कुछ काम हो रहे हैं। इसके बाद सात निश्चय-2 कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। अस्पताल से लेकर शिक्षा के क्षेत्र तक में काम हुए। उन्होंने कहा कि हर घर जल पहुंचाने का काम किया और शौचालय का काम भी लगभग पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हर घर और गली में पक्की सड़क बनवाया।


Popular posts
अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा द्वारा दिल्ली में केंद्रीय मंत्री श्रीपाद यशो नायक के दीर्घायु के लिए महामृत्युंजय जाप किया गया
Image
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नारदा घोटाला मामले में आरोपी टीएमसी नेताओं को नजरबंद करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले में दखल देने से इनकार कर दिया
Image
मौसी के घर रह रहे बालक की बुधवार को मौसा ने हत्या कर गांव के ही कब्रिस्तान में शव दफनाया
Image
नाबालिग बेटी बोली जब से लॉकडाउन हुआ है तब से पिता रोजाना जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता है
Image
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद शैक्षणिक कैलेंडर जारी
Image