मृतक की पत्नी को विद्युत विभाग से दी गई सहायता राशि पांच लाख रुपये का मिला चेक


पुखरायां (कानपुर देहात)। मूसानगर थाना क्षेत्र के बिबियापुर गांव निवासी विद्युत विभाग में संविदा लाइन मैन की करंट लगने से मंगलवार की शाम मौत हो गई थी। बुधवार को एसडीएम दीपाली भार्गव ने गांव पहुंचकर मृतक की पत्नी को विद्युत विभाग से दी गई सहायता राशि पांच लाख रुपये का चेक दी। बता दें कि घटना से गुस्साए लोगों ने मुगल रोड जाम कर हंगामा काटा था। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया था।


क्षेत्र के बिबियापुर गांव निवासी अनूप कुमार (25) मूसानगर कस्बे के गौसगंज स्थित विद्युत उपकेंद्र में संविदा लाइनमैन के रूप में कार्यरत था। वह मंगलवारको फोन से शट डाउन लेकर घाटमपुर थाना क्षेत्र के बसौरा गांव के पास टूटे 11 केवी विद्युत लाइन के टूटे तार को जोड़ने गया था। तार जोड़ने के लिए खंभे पर चढ़ा ही था कि ट्रिपिंग हो गई। जिससे करंट की चपेट में आते ही वह खंभे से नीचे गिर गया था। दुर्घटना के बाद साथी लाइनमैन सुनील कुमार ने जेई सतेंद्र कुमार को जानकारी दी थी। लेकिन उन्होंने क्षेत्र से बाहर होने की जानकारी दी थी।
परिजन मौके पर पहुंचकर शव मूसानगर के गौसगंज ले आए थे। ग्रामीणों ने शव विद्युत उपकेंद्र के सामने रखकर मुगल रोड पर जाम लगा दिया था। जानकारी होने पर भोगनीपुर एसडीएम दीपाली भार्गव मौके पर पहुंचीं थी। उनके आश्वासन पर ग्रामीणों ने शव को रोड से हटाया था। जिससे दो घंटे तक मुगल रोड जाम रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजा था। बुधवार को एसडीएम दीपाली भार्गव ने गांव पहुंचकर मृतक संविदा लाइनमैन अनूप कुमार की पत्नी पूजा देवी को आर्थिक सहायता की पांच लाख रुपये का चेक दिया। एसडीएम ने बताया कि यह आर्थिक सहायता विद्युत विभाग की ओर से दी गई है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image