बेरोजगारी और युवाओं में रोजगार को लेकर हताशा को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर बोला हमला


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं में रोजगार को लेकर हताशा को लेकर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने भाजपा सरकार पर चुनाव के समय 70 लाख रोजगार देने के वादे से मुकरने का आरोप लगाया। कहा कि मौजूदा सरकार छात्र-युवाओं के प्रति संवेदनहीन है।


अजय कुमार लल्लू ने बुधवार को बयान में कहा कि प्रदेश चौतरफा अव्यवस्था से जूझ रहा है। विकास अवरुद्ध है, जनता आर्थिक रूप से टूट चुकी है, छात्र नौजवान बेरोजगारी की मार झेल रहे है। वैश्विक महामारी में प्रदेश के लाखों लोग अन्य राज्यों में अपने काम धंधे छोड़ कर घर आने पर विवश हुए थे। लॉकडाउन के चलते लाखों लोगो ने अपना रोजगार खोया था, मुख्यमंत्री योगी उनको समायोजित करने के बजाए लाई चना बिकवाने का प्रहसन कर उनका मजाक उड़ा रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी समेत भाजपा नेताओं ने चुनाव पूर्व घूम-घूम कर 70 लाख रोजगार सृजित करने, यानी हर वर्ष 14 लाख रोजगार देने का वादा किया था। पर, साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद मुख्यमंत्री ने मंगलवार को खुद स्वीकार किया है कि साढ़े तीन वर्षों में 3 लाख लोगो को रोजगार दिया है। इससे यह साबित होता है कि बेरोजगारी कि स्थिति बहुत भयावह है।
एक साल में दोगनी हुई बेरोजगारी
लल्लू ने कहा कि प्रदेश के श्रम मंत्री ने उनके प्रश्न के जवाब में कहा था कि प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति भयावह है। रोजगार के अवसर कम हुए है। वर्ष 2018 के मुकाबले 2019 में बेरोजगारी दोगुनी हुई है। श्रम मंत्री ने लिखित जवाब में कहा है कि 2018 में बेरोजगारी दर 5.92 प्रतिशत थी जो 2019 में बढ़ कर 9.97 प्रतिशत हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पाई है। भाजपा राज में कारखाना, पीएसयू की स्थापना नहीं हुई। पिछले सालों में जो भी भर्ती की परीक्षा हुई है, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गईं।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image