दायित्व निर्वहन में भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिखाई सख्ती


दायित्व निर्वहन में भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती लगातार जारी है। बुलंदशहर में होमगार्डों की ड्यूटी लगाने के लिए घूस लेने वाले जिला कमांडेंट को नौकरी से बर्खास्त करने के बाद अब लखनऊ में तैनात रहे जिला कमांडेंट की सेवा भी समाप्त कर दी गई है।


आरोप है कि लखनऊ में तैनात रहे जिला कमांडेंट होमगार्ड्स, कृपा शंकर पाण्डेय ने फर्जी मस्टररोल तैयार कर अनियमितता करते हुए होमगार्डों की ड्यूटी लगाई और भुगतान भी कराया। मामले की शासन स्तर से हुई जांच के बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें बर्खास्त करने का आदेश दे दिया है।
गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर जानकारी दी। जानकारी के अनुसार, अगस्त, 2019 के मस्टररोल में जिस होमगार्ड की ड्यूटी गुडंबा थाने में लगाई गई थी, वह दरअसल जिला कमांडेंट के आवास पर ड्यूटी कर रहा था। इसी तरह अगस्त, 2019 के मस्टररोल की जांच में पाया गया कि मस्टररोल में सभी 23 होमगार्ड का मोबाइल नम्बर अंकित नहीं है।
यहां कार्यदिवस भी सत्यापित किया गया था। यही स्थिति थाना गुडम्बा के मस्टररोल में माह जुलाई, 2019 की भी मिली। जुलाई व अगस्त 2019 के थाना गुडम्बा में फर्जी मानव दिवस दिखाकर संबंधित के खातों में मिलीभगत करते हुए धनराशि हस्तान्तरित की गई।
दर्जन बार आरोपी अफसरों से मांगा गया जवाब
वहीं, थाना विभूति खण्ड में माह जुलाई एवं अगस्त 2018 तथा माह जुलाई एवं अगस्त 2019 के मस्टररोल पर संबंधित प्रभारी निरीक्षक/उपनिरीक्षक के हस्ताक्षर अंकित किये गये। उसे थाना स्तर से उनके हस्ताक्षर होना नहीं पाया गया और यह मस्टररोल भी फर्जी मिला।


जांच के दौरान करीब आधा दर्जन बार आरोपी अधिकारी से जवाब भी मांगा गया लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इन सब गड़बड़ियों की गहन जांच के बाद अब सेवा से बर्खास्त करने का आदेश दिया गया है।


 


Popular posts
कोलकाता एयरपोर्ट पर 1884 ग्राम सोने के साथ 2चीनी व्यक्ति गिरफ्तार
Image
कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉक डाउन के चलते एसीपी चौक ने थाना ठाकुरगंज के बालागंज चौराहे पर किया सघन चेकिंग अभियान
Image
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर मुद्दा सुलझाने में मदद की पेशकश पर भारत ने दो टूक कहा है कि उसे तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं
Image
राष्ट्रीय विकासवादी जनता पार्टी व भारतीय किसान संगठन एवं राष्ट्रवादी युवा वाहिनी संगठन की हुई एक अहम बैठक
Image
कोरोना लॉकडाउन: 3 महीने तक बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर भी नहीं कटेगा कनेक्शन