डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा-2020 का बनाया मजाक


डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा-2020 का मजाक बनाया गया। मुख्य परीक्षाएं सात अक्तूबर को ही संपन्न हो चुकीं हैं, जबकि एनडी कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, नौफरी में छह अक्तूबर को हो चुकी पर्यावरण अध्ययन (पुराने पाठ्यक्रम) की परीक्षा नौ अक्तूबर को कराई जा रही थी। शिकायत पर पहुंची विश्वविद्यालय की टीम को यहां परीक्षा होते मिली।



विश्वविद्यालय के सूत्रों के अनुसार एनडी कॉलेज में परीक्षा कराए जाने की सूचना किसी छात्र ने शुक्रवार सुबह कुलपति प्रो. अशोक कुमार मित्तल को दी। उन्होंने टीम को जांच के लिए कॉलेज भेजा। टीम करीब 11:30 बजे पहुंची तो यहां परीक्षा चल रही थी। सौ के करीब छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे थे। परीक्षार्थियों से ओएमआर शीट और उपस्थिति पत्र पर परीक्षा की तिथि छह अक्तूबर ही लिखवाई गई थी।
खास बात यह है कि टीम ने ओएमआर शीट तो बरामद कर लीं, लेकिन प्रश्नपत्र एक भी नहीं मिला। सूत्रों के मुताबिक कॉलेज प्रशासन ने मामले को मौके पर ही दबाने के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन टीम ने ओएमआर शीट को जब्त कर लिया। विश्वविद्यालय के अधिकारियों को ओएमआर शीट सौंप दी हैं।
वर्ष 2015 से 2017 तक के छात्र दे रहे थे परीक्षा
अनिवार्य विषय पर्यावरण अध्ययन में छात्रों का उत्तीर्ण होना जरूरी था। वर्ष 2015 से 2017 तक जो विद्यार्थी इस विषय की परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाए थे उन्हें परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका दिया गया था। पहले इसकी परीक्षा 21 सितंबर को थी। बाद में इसकी तारीख बदलकर छह अक्तूबर की गई थी। अन्य केंद्रों पर यह परीक्षा छह अक्तूबर को तीसरी पाली में संपन्न कराई गई थी।


विश्वविद्यालय ने नहीं की कोई कार्रवाई 
विवि प्रशासन ने शुक्रवार को दोपहर में ही मामला पकड़ लिया था। परीक्षा समाप्त होने के बाद भी परीक्षा कराए जाने जैसे गंभीर अपराध पर भी विवि प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।



न प्राथमिकी दर्ज कराई गई और न ही कोई जांच टीम बनाई गई। पूरी कोशिश यह भी की गई कि मामला बाहर न जाने पाए। प्रकरण में पूछे जाने पर पहले अधिकारियों ने बयान देने से भी बचने की कोशिश की।
एफआईआर कराने के साथ संबद्धता समाप्त की जाएगी: परीक्षा नियंत्रक
विवि की परीक्षाएं संपन्न होने के बाद भी एनडी कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में नौ अक्तूबर को परीक्षा कराई जा रही थी। विवि की टीम ने ओएमआर शीट बरामद कर लीं हैं। हर पहलू की जांच की जाएगी। कॉलेज के खिलाफ न केवल एफआईआर दर्ज कराई जाएगी, बल्कि संबद्धता भी समाप्त की जाएगी। सोमवार को कुलपति के आने के बाद कॉलेज प्रशासन को तलब किया जाएगा। -डॉ. राजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक 


दोषी को छोड़ूंगा कतई नहीं
पूरे प्रकरण को परीक्षा नियंत्रक देख रहे हैं। उनकी रिपोर्ट मिलने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दोषी को छोड़ूंगा कतई नहीं। -प्रो.अशोक मित्तल, कुलपति 


इन सवालों के जवाब ढूंढने में लगा विवि प्रशासन
एनडी कॉलेज के नोडल केंद्र के प्रभारी के मुताबिक उनके यहां सात अक्तूबर तक हुई सभी परीक्षाओं की कॉपियां जमा हो चुकी हैं। बची हुई कॉपियां भी भेजी गई हैं। यदि छह अक्तूबर को एनडी कॉलेज में भी पर्यावरण अध्ययन विषय की परीक्षा कराई गई थी तो दोबारा क्यों कराई गई? बिना प्रश्नपत्र के परीक्षा कराई जा रही थी तो स्पष्ट है कि बोलकर ओएमआर पर सही उत्तर पर टिक लगवाया जा रहा था। इससे स्पष्ट है कि ओएमआर शीट बदली जानी थी, यह काम किस स्तर पर होना था? इन परीक्षार्थियों ने पहले परीक्षा दी थी या नहीं? परीक्षार्थी एक बार परीक्षा दे चुके थे तो फिर दोबारा क्यों परीक्षा देने पहुंचे?


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image