किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का संचालन एक बार फिर पटरी से उतर गया है। किसानों ने अब दो दिन और आंदोलन को बढ़ा दिया है। ऐसे में कई ट्रेनें जहां रद्द रहेंगी, वहीं कई अंबाला में शॉर्ट टर्मिनेट होंगी। इस दौरान किसान एक्सप्रेस समेत कई स्पेशल ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि 12 अक्तूबर तक धनबाद से फिरोजपुर जाने वाली किसान स्पेशल ट्रेन (03307) अंबाला तक ही चलेगी।
वहीं, वापसी में फिरोजपुर धनबाद किसान स्पेशल ट्रेन (03308) 14 तक अंबाला से ही चलाई जाएगी। इसी क्रम में मंगलवार को जयनगर से अमृतसर जाने वाली सरयू यमुना स्पेशल ट्रेन (04649) अंबाला में टर्मिनेट कर दी जाएगी।
अमृतसर से जयनगर जाने वाली सरयू यमुना स्पेशल ट्रेन (04650) बुधवार को अंबाला से ही चलाई जाएगी। शहीद स्पेशल ट्रेन (04673) अंबाला में रद्द कर दी जाएगी।
वापसी में मंगलवार को अमृतसर से जयनगर जाने वाली शहीद स्पेशल ट्रेन (04674) अंबाला से ही रवाना की जाएगी।
ऐसे ही मंगलवार को कोलकाता से अमृतसर जाने वाली दुर्गियाना स्पेशल ट्रेन (02357) अंबाला में रद्द हो जाएगी, वहीं बृहस्पतिवार को अमृतसर से कोलकाता जाने वाली दुर्गियाना स्पेशल ट्रेन (02358) अंबाला से चलाई जाएगी।
ट्रेनें अंबाला से अमृतसर के बीच निरस्त रहेंगी। इसके अतिरिक्त मंगलवार तक डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम स्पेशल ट्रेन (05909) बदले हुए रूट रोहतक, भिवानी, हिसार, हनुमानगढ़ होकर जाएगी।
बुधवार तक लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाने वाली अवध असम में स्पेशल ट्रेन (05910) को भी बदले मार्ग से ही चलाया जाएगा।