लोगों को जमीन देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली कंपनी शाइन सिटी अपना कार्यालय बंद


लोगों को जमीन देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली कंपनी शाइन सिटी अपना कार्यालय बंद कर फरार हो गई है। उसके सीएमडी सहित सभी निदेशकों के खिलाफ लखनऊ के कई थानों में जालसाजी के केस दर्ज हैं। कुछ गिरफ्तार हो गए हैं तो कुछ खुलेआम घूम रहे हैं।


इन जालसाज निदेशकों ने नई कंपनी कैरियर ग्रुप के नाम से बना ली है। इसका कार्यालय भी गोमतीनगर थानाक्षेत्र में खोला है। इस कंपनी ने शाइन सिटी की जमीनों को अपना बताकर बेचना शुरू कर दिया है। इस संबंध में सोमवार को डीसीपी पूर्वी को शिकायत की गई जिस पर उन्होंने जांच का आदेश दिया है।
डीसीपी पूर्वी चारू निगम के मुताबिक, भारतीय किसान यूनियन भानू गुट ने सोमवार को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें आशीष पटेल उर्फ आशीष वर्मा, ऋचा शुक्ला उर्फ सपना शुक्ला, सुरजीत शुक्ला, रूबी सिंह द्वारा कैरियर ग्रुप के नाम से नई कंपनी खोलने की बात कही गई है। ये सभी लोग शाइन सिटी कंपनी में निदेशक थे। कंपनी के फर्जीवाड़ा करने पर शाइन सिटी के खिलाफ गोमतीनगर थाने में दो सौ से अधिक केस दर्ज हुए है। इसमें ये चारों नामजद हैं। 
जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्रवाई: डीसीपी
डीसीपी पूर्वी चारू निगम के मुताबिक, शाइन सिटी के पूर्व निदेशकों द्वारा नई कंपनी खोलकर फर्जीवाड़ा करने की जानकारी हुई है। इस संबंध में किसान यूनियन ने शिकायती पत्र दिया है जिसकी जांच कराई जा रही है। जो दस्तावेज किसान यूनियन ने उपलब्ध कराए हैं।


उनमें नई कंपनी के निदेशकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की प्रति भी शामिल है। उसकी जांच की जा रही है। इतने मुकदमों के आरोपी गिरफ्तार क्यों नहीं हुए। जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 
शाइन सिटी की जमीन को बताया अपना, लगाया बोर्ड 
शाइन सिटी के फरार होेने के बाद तीनों ने कैरियर ग्रुप के नाम से कंपनी बनाई। इसके  बाद शाइन सिटी की ही जमीन को अपना बताकर बेचना शुरू कर दिया है। यहां तक कि शाइन सिटी की जमीन पर अपनी कंपनी का बोर्ड भी लगा दिया है। जालसाजों ने जमीन बेचने और लोगों को झांसा देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का सहारा लिया।


इसके तहत लोगों को प्लॉट दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी कर रहे हैं। इस कंपनी में सैकड़ों लोगों से 25 करोड़ रुपये की ठगी की है। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा का आरोप है कि कंपनी ने फर्जी तरीके से ले-आउट तैयार कर दिखाया जा रहा है।


उनके सारे प्रोजेक्ट रेरा में पंजीकृत नहीं हैं। आम लोगों को धोखा देकर कंपनी पूर्वांचल बिहार नाम के प्रोजेक्ट में 300 बीघे जमीन होने का दावा कर रही है। कंपनी ने 150 बीघे का फर्जी नक्शा भी ग्राहकों को दिखाया है। इसमें कलश इंफ्रासिटी अतरौली मोहनलालगंज की जमीन भी शामिल हैं। किसान नेता ने गोमतीनगर पुलिस पर भी कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image