मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोविड-19 की जांच क्षमता प्रतिदिन 1.76 लाख से अधिक किए जाने पर संतोष जताया


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोविड-19 की जांच क्षमता प्रतिदिन 1.76 लाख से अधिक किए जाने पर संतोष जताया। उन्होंने इसमें और तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश में शुक्रवार तक कोविड-19 के एक करोड़ 17 लाख 26 हजार 75 टेस्ट हो चुके हैं। उन्होंने इम्यून सिस्टम को मजबूत करने के संबंध में लोगों को लगातार जागरूक करने के निर्देश दिए। 


सीएम शनिवार को अपने आवास पर उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कोरोना के मद्देनजर हाई रिस्क ग्रुप को लक्षित करते हुए बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सभी अस्पतालों में वरिष्ठ चिकित्सक नियमित राउंड करें। गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़, प्रयागराज व मेरठ जिले में विशेष सतर्कता बरतते हुए वहां की चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए। इसके अलावा उन्होंने लखनऊ जिले में रिकवरी दर बढ़ाने के लिए रणनीति बनाने के निर्देश भी दिए। 
उन्होंने कहा कि शनिवार से शुरू हुआ स्वच्छता व सेनिटाइजेशन का विशेष अभियान 16 अक्तूबर तक चलेगा। इस दौरान साफ-सफाई और एंटीलार्वा रसायनों के छिड़काव का कार्य हर गांव, शहर, स्कूल, संस्था में किया जाए। अभियान की गतिविधियों की गहन मॉनिटरिंग की जाए। 15 अक्तूबर को वर्ल्ड हैंडवॉश डे के अवसर पर विशेष अभियान संचालित किया जाए। इसके अतिरिक्त सीएम ने 11 अक्तूबर को होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2020 के लिए जरूरी प्रबंध करने के निर्देश भी दिए। 
मुनाफाखोरी करने वालों पर रखें नजर
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे मुनाफाखोरी करने वालों पर नजर रखें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि लोगों को सब्जी समेत सभी जरूरी खाद्य सामग्री उचित मूल्य पर मिले। उन्होंने पराली न जलाने के लिए किसानों को जागरूक करने के लिए कहा। उन्होंने नवंबर माह में यातायात सुरक्षा के संबंध में विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image