प्रभु श्रीराम की ससुराल जनकपुरी नेपाल से प्रभु के राजशाही वस्त्र बनकर आ रहे हैं और माता सीता के गहने अयोध्या से


17 अक्तूबर से रामनगरी के लक्ष्मण किला प्रागंध में होने वाली फिल्मी सितारों की रामलीला को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। लक्ष्मण किला मैदान में मंच आदि बनाने का काम तेजी से चल रहा है। रामलीला के लिए प्रभु श्रीराम की ससुराल जनकपुरी नेपाल से प्रभु के राजशाही वस्त्र बनकर आ रहे हैं और माता सीता के गहने उनके ससुराल अयोध्या से आ रहे हैं। 


रामलीला के लिए भगवान श्रीराम जी का धनुष कुरुक्षेत्र से और रावण की कई पोशाकों में से एक पोशाक श्रीलंका से बनकर आई है। सुभाष मलिक ने बताया कि अयोध्या की रामलीला को 14 भाषाओं मातृ भाषाओं हिंदी, इंग्लिश, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, पंजाबी, उर्दू, राजस्थानी, हरियाणवी, बंगला, मिथैली व ओडिया में रिकॉर्डिंग करके एक हफ्ते बाद यू-ट्यूब पर दिखाया जाएगा।
रामलीला का प्रसारण सिर्फ सैटेलाइट चैनल्स, यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया चैनल्स पर ही 17 से 25 अक्तूबर तक शाम 7 बजे से 10 बजे तक होगा। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने लक्ष्मण किला पहुंचकर रामलीला की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या में होने वाली रामलीला ऐतिहासिक एवं भव्य होगी।


रामलीला की रिहर्सल कर रहे फिल्म स्टार
सुभाष मालिक ने बताया कि अयोध्या में होने वाली रामलीला को लेकर तैयारियां चल रही हैं। रामलीला में भूमिका निभाने वाले सारे फिल्म स्टार बिंदु दारा सिंह, अवतार गिल, राकेश बेदी, शाहबाज खान मुंबई में रिहर्सल कर रहे हैं। मुख्य भूमिका में सांसद और फिल्म स्टार मनोज तिवारी, सांसद व फिल्म स्टार रवि किशन भी नजर आएंगे।


Popular posts
केरल के पलक्कड़ में रविवार को फुटबॉल मैच शुरू होने से ठीक पहले एक स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा गिरने से करीब 50 लोग घायल
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के टीके के विकास कार्य की समीक्षा के लिए शनिवार को अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का किया दौरा
Image
शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया राजकीय इंटर कॉलेज में खेल महाकुंभ का उद्घाटन
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले को हाईकोर्ट में देगा चुनौती
Image
हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ का स्वरूप भव्य और दिव्य होने का दिया संकेत
Image