नागरिक पुलिस से पीएसी में वापस भेजे गए 900 से अधिक पुलिस कर्मियों का मामला अब शासन के पास पहुंच गया है। शासन को निर्णय लेना है कि इस मामले में क्या किया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में नाराजगी जाहिर की थी। अब उन्होंने मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी को इस मामले का समाधान निकालने की जिम्मेदारी सौंपी है।
वहीं सूत्रों का कहना है कि स्थापना की ओर से एक प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि पीएसी में वापस भेजे गए पुलिस कर्मियों को वहीं पर बिना देर किए प्रमोशन दे दिया जाए तो इस मसले का हल निकल सकता है। हालांकि इस पर अभी निर्णय नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव जल्द ही संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस मामले में अगले महीने के पहले सप्ताह में सरकार को उच्च न्यायालय को भी जवाब देना है।